home page

Bank close : करले तारीक नोट, दिसंबर में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, जल्दी से निपटा ले अपने सारे काम

साल का अंत होने वाला है और आपको बता दें के अगले महीने यानि दिसंबर में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिससे ग्राहकों को काफी दिक्क्तें होने वाली हैं।  चेक करले सभी तारीखें 

 
 | 
bank close

HR Breaking News, New Delhi : बैंकों की कुछ छुट्टियां (Bank Close) राष्ट्रीय होती हैं, जिस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी होती है। इसके अलावा क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। कई लोग इस महीने में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं। अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आपको बैंक के काम समय से निपटाने होंगे।

क्रिसमस से दिसंबर तक कई छुट्टियां होती हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के लिए अलग-अलग छुट्टियों हैं। दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें चार रविवार भी शामिल हैं। जानिए दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट


ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3 दिसंबर – शनिवार – सेंट जेवियर्स फेस्ट – गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- देश भर में बैंक बंद
12 दिसंबर – सोमवार – पा-तगन नेंगमिंजा संगम – मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर – रविवार – अवकाश – देश भर में बैंक बंद
19 दिसंबर – सोमवार – गोवा मुक्ति दिवस – गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमस और चौथा शनिवार- देशभर में बैंक बंद
25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- देश भर में बैंक बंद
26 दिसंबर – सोमवार – क्रिसमस, लासुंग, नमसुंग – मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर – गुरुवार – गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन – चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर – शुक्रवार – यू कियांग नांगवाह – मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर – शनिवार – नए साल की पूर्व संध्या – मिजोरम में बैंक बंद

छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी हैं शामिल
इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल हैं। छुट्टियों को लेकर RBI ने गाइडलाइंस जारी की है। हालांकि बैंकों का काम ऑनलाइन चलता रहेगा। आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं। कुछ छुट्टियां बैंकों में राष्ट्रीय होती हैं जो सभी बैंकों के लिए मान्य होती हैं। लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय अवकाश भी होते हैं, ये अवकाश राज्यों के त्योहारों पर निर्भर करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 को एक साथ बैंक बंद रहेंगे।

News Hub