home page

सिर्फ 21000 रुपये में बुक करवाएं Hyundai की यह कार, फीचर्स और परफोर्मंस में है दमदार

Hyundai Venue 2022: हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में 2022 वेन्‍यू (Venue 2022 ) की बुकिंग्‍स 21,000 रुपए में शुरू कर दी है। यह देश में 16 जून को लॉन्‍च की जाएगी। यह पांच वेरिएंट्स में उपलब्‍ध होगी। जानें  इसके वेरिएंट्स, फीचर्स और परफोर्मंस...
 | 

HR Breaking News, New Delhi: हुंडई (Hyundai) की कारें परफोर्मंस और अच्छे फीचर्स के लिए जानी जाती है। 2022 वेन्‍यू (Venue 2022) का इंतजार खत्म हुआ। हाल ही में हुंडई (Hyundai) ने 2022 वेन्‍यू (Venue 2022 )की बुकिंग्‍स 21,000 रुपए में शुरू कर दी है। यह देश में 16 जून को लॉन्‍च की जाएगी। यह E, S, S+/S(O), SX और SX (O) के पांच वेरीएंट्स में उपलब्‍ध होगी। बता दें, कि नई वेन्‍यू लॉन्‍च से पहले डीलरशि‍प्‍स पर पहुंचने लगी है।

 

यह भी देखें : Kia EV6 की ये इलेक्ट्रिक कार , 528 किमी की देगी जबरदस्त माइलेज

 

2022 हुंडई वेन्‍यू दो पेट्रोल व एक डीज़ल इंजन में ऑफ़र की जाएगी। इसमें 1.2-लीटर का एमपीआई पेट्रोल इंजन होगा, जो 6,000rpm पर 82bhp का पावर और 4,000 rpm पर 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह सिर्फ़ पांच-स्‍पीड मैनुअल ट्रैंस्‍मिशन और E, S, S(O) और SX के चार वेरीएंट्स में उपलब्‍ध होगी।


दूसरा 6,000rpm पर 118bhp का पावर और 1,500rpm पर 172Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल जीडीआई इंजन होगा। इसमें आईएमटी व डीसीटी ट्रैंस्‍मिशन को जोड़ा जाएगा। यह पावरफ़ुल पेट्रोल इंजन S(O) और SX(O) के दो वेरीएंट्स में ऑफ़र कि‍या जाएगा।

2022 वेन्‍यू में 1.5-लीटर का सीआरडीआई डीज़ल इंजन होगा, जो 4,000rpm पर 99bhp का पावर और 1,500rpm पर 240Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह-स्‍पीड मैनुअल ट्रैंस्‍मिशन को जोड़ा जाएगा और यह S+, SX और SX(O) वेरीएंट्स में उपलब्‍ध होगी।

इस भी देखें: टाटा टिगोर की सबसे सस्ती ये इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज पर देगी 484 किमी की रेंज

2022 वेन्‍यू में होम टू कार (एच2सी), टू-स्‍टेप रिक्‍लाइनिंग सीट्स, इंफ़ोटेन्‍मेंट में साउंड्स ऑफ़ नेचर और इंफ़ोटेन्‍मेंट यूनिट में 10 क्षेत्र‍ीय भाषाएं जैसे फ़र्स्‍ट-इन-सेग्‍मेंट फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे।