home page

टाटा टिगोर की सबसे सस्ती ये इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज पर देगी 484 किमी की रेंज

Electric car: अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार(electric car) खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि चलाने में भी ये गाड़ी बेहतरीन हो तो नीचे दिए गए खबर को पूरा पढ़ें जहां आपको बताने जा रहे हैं।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) New electric car: भारतीय सड़को पर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखना शुरू हो गया है। क्योंकि लोग इसे अपनाना शुरू कर दिए हैं। ईवी की बिक्री रिपोर्ट भी पहले की तुलना में काफी अच्छी है, ऐसे में अगर आप भी ईवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दी गई ईवी कारों की लिस्ट को जरूर पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन कारें के देश में सबसे सस्ती कीमत पर बिकती है।

ये भी जानिए : किआ लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती Electric Car, 14 नए मॉडल किए तैयार


टाटा टिगोर ईवी (लगभग 12 लाख)


टाटा टिगोर भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है इसे पिछले साल अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। Tigor EV की कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सएम वेरिएंट की कीमत 12,49,000 रुपये है। XZ+ को 12,99,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। Tigor EV XZ+ वैरिएंट भी डुअल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है जिसकी कीमत ₹13.14 लाख रुपये है। कंपनी सिंगल चार्ज पर 305 किमी जाने का दावा करती है।


टाटा नेक्सन ईवी (8 लाख से शुरू)


देश की सबसे इलेक्ट्रिक कारों की सूची में पहली 3 गाड़ी टाटा मोटर्स की है। टाटा नेक्सन (tata nexon) को कंपनी ने ग्राहकों के बजट के अनुसार तैयार किया है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सन की कीमत (Electric tata nexon price) लगभग 7.39 लाख से लेकर 13.73 लाख रुपए तक है। यह कार बाजार में अन्य कई बेहतरीन कारों को बराबर का टक्कर दे रही है। वहीं कंपनी ने इसके बड़े भाई मैक्स को पिछले महीने लॉन्च किया है। इस गाड़ी की रेंज 312 किमी है।


टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (17.74 लाख)

ये भी जानिए : Yamaha के इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 100km/h


टाटा नेक्सन मैक्स इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पिछले महीने लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 17.74 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। इस गाड़ी की खासियत इसकी रेंज है, जहां कंपनी 437 किमी रेंज का दावा कर रही है। टाटा नेक्सन ईवी के अपडेटेड मॉडल में कई मुख्य बदलाव किए गए हैं, जिसमें बड़े बैटरी पैक के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है। आप इस कार से सिंगल चार्ज में दिल्ली से राजस्थान (425.3km) पहुंच सकते हैं।