Bullet : ये लोग ना खरीदें Royal Enfield Bullet, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान
Royal Enfield Bullet तो आाज हर कोई लेना चाहता हैं ये बाइक सबके दिलों पर राज करती है लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोगों के लिए इसके कुछ नुकसान भी हैं। खबर में हमारे साथ जानिए किन लोगों के लिए इसके क्या नुकसान हैं।
HR Breaking News : नई दिल्ली : Royal Enfield Bullet दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लोग इसे स्टेटस सिंबल की तरह लेते हैं. लेकिन, जरूर नहीं है कि हर प्रोडक्टर सभी के लिए सुटेबल हो. रॉयल एनफील्ड बुलेट के साथ भी ऐसा ही है. यह भी हर व्यक्ति के लिए पूरी तरह से सुटेबल नहीं हो सकती है.
दरअसल, जब कोई व्यक्ति नई बाइक खरीदता है तो उसके कुछ पैरामीटर्स होते हैं और उनके हिसाब से ही वह नई बाइक का चयन करता है. ऐसे में आज हम आपको उन 4 पैरामीटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनपर रॉयल एनफील्ड बुलेट खरी नहीं उतरती है.
ये भी पढ़ें : Royal Enfield Bullet को खरीदना हुआ आसान, कम EMI पर घर लाएं
Mileage
जिन लोगों को ऐसी बाइक खरीदनी है, जो माइलेज ज्यादा दे तो रॉयल एनफील्ड बुलेट शायद आपके लिए नहीं है. दरअसल, बुलेट 350सीसी के इंजन के साथ आती है. यह बड़ा इंजन है और जाहिर है कि बड़ा इंजन फ्यूल एफिशिएंसी कम देगा. ऐसे में आपको इसे चलाने का खर्च ज्यादा आएगा. तो अगर आपको माइलेज बाइक चाहिए तो अन्य विकल्प तलाशें.
Weight
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें लाइट वेट बाइक्स पसंद होती हैं. अगर आप इन लोगों में से हैं तो फिर रॉयल एनफील्ड बुलेट आपके लिए नहीं है. अगर आपको कोई Lightweight Motorcycle खरीदनी तो बाजार में मौजूद अन्य विकल्प तलाशने चाहिए. बुलेट का वजन काफी ज्यादा है, जिस कारण यह आपके लाइटवेट वाले पैरामीटर पर खरी नहीं उतरीगी.
ये भी जानें :इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की धांसू बाइक, कीमत होगी बेहद कम
service cost
Royal Enfield Bullet को लग्जरी बाइक में गिना जा सकता है. लोग इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर खरीदते हैं. इसकी सर्विसिंग कॉस्ट थोड़ी ज्यादा है. तो अगर आपको कोई ऐसी बाइक चाहिए, जिसकी सर्विसिंग कॉस्ट कम हो तो बुलेट आपके लिए नहीं है. सामान्य 100सीसी या 150 सीसी वाली बाइक्स के मुकाबले इसकी सर्विस कॉस्ट दोगुनी के करीब होती है.
Accessories & Merchandise
जिन लोगों को ऐसी बाइक चाहिए जिसकी Accessories & Merchandise सस्ती हों, तो बुलेट ऐसे लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है. इसकी एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज काफी कॉस्टली हैं.