home page

108MP कैमरे वाला 22 हजार का फोन खरीदें 849 रुपए में

फ्लिपकार्ट पर इस 108MP वाले कैमरे पर मिल रहा है, जबरदस्त डिस्काउंट और साथ ही इतने सारे ऑफर्स की देख कर हैरान हो जाओगे।  कीमत में इतनी कटौती और फीचर्स से भरपूर इस स्मार्टफोन को खरीदें सकते हैं सिर्फ इस सेल में। जान लीजिये पूरी डिटेल  

 | 
108MP कैमरे वाला 22 हजार का फोन खरीदें 849 रुपए में   

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Flipkart Big Diwali Sale 2022 में Smartphones पर जमकर Discount दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए कोई नया Smartphone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जिसमें 108 Megapixel कैमरा हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। Infinix Note 12 Pro मार्केट में ऐसा Smartphone है जो कि 108 Megapixel कैमरा से लैस होने के बावजूद फ्लिपकार्ट पर भारी Discount के साथ मिल रहा है। सेल में इस Smartphone को कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और Exchange Offer के साथ अपना बना सकते हैं। आइए Infinix Note 12 Pro पर मिलने वाली डील के साथ-साथ इस Smartphone के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानते हैं।

Festive Offer: TVS बेच रहा हैं अपनी ये दमदार बाइक सिर्फ 16 हजार में


 
Infinix Note 12 Pro पर ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Infinix Note 12 Pro के 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन Flipkart Big Diwali Sale 2022 में 31 % Discount के बाद 14,999 रुपये है।

Smart TV: 42 इंच का ये 4K TV आपका हो सकता है, बस 2900 रुपए में

बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI Credit Card से भुगतान पर 10 % यानी कि 1250 रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं SBI Credit Card EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।अगर Paytm UPI से भुगतान होता है तो 25 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।

फोन से भी आधे रेट में मिल रहा है Jio का Laptop, कीमत जान तुरंत कर लेंगे खरीददारी

Exchange Offer में 14,150 रुपये तक की बचत हो सकती है। हालांकि Exchange Offer का पूरा लाभ तभी मिलता है जब आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल सही होता है। Exchange Offer का पूरा लाभ मिलने पर प्रभावी कीमत 849 रुपये तक हो सकती है।

ये छोटी-सी डिवाइस देगी भरपूर बिजली, बचा देगी आपके लाखों रुपए


 
Infinix Note 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix Note 12 Pro में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108MP का पहला कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और AI लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस Smartphone में 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह Smartphone Mediatek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है।