सिर्फ 165 रुपये में खरीदें Nokia का धांसू फोन, एक बार चार्ज करने पर 35 दिन का बैटरी बैकअप
Nokia 6310 Price : अगर आप नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप मार्केट से Nokia के फोन को महज 165 रुपये में खरीद सकते हैं आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं इस फोन की EMI के बारे में...
HR Breaking News (ब्यूरो) : HMD Global ने कुछ साल पहले Nokia ब्रैंड का लाइसेंस हासिल किया था। तभी से कंपनी लगातार क्लासिक नोकिया फीचर(Nokia 6310 Features) फोन्स को नए अवतार में लॉन्च कर रही है। वहीं, कंपनी बेहद कुछ महीनों पहले अपने पॉप्युलर क्लासिक Nokia 6310 को मॉडर्न फीचर्स के साथ रिलीज किया था।
ये भी जानें : मार्केट में लॉन्च होने वाला है Motorola का 5G 200MP कैमरा स्मार्टफोन
यह एक नई एलिगेंट लेकिन जानी-पहचानी नई बॉडी के साथ आता है। अगर आप एक फीचर फोन (keypad Phone) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज भी नोकिया से अच्छा कुछ नहीं कहा जा सकता। कंपनी लंबी बैटरी बैकअप के साथ मजबूत बॉडी का भरोसा देती है। यही कारण है कि नोकिया फोंस लंबे समय तक टिकते हैं।
आज भी फीचर फोन बाजार में नोकिया फोंस की बराबरी करना मुश्किल है और जब बात Nokia 6310 की हो तो यह और भी शानदार है। परंतु इन सबके बीच जो सबसे खास बात कही जा सकती है यह कि इस फोन को नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं और वो भी २०० रुपये से कम के ईएमआई(Nokia 6310 EMI) पर। आइए आगे आपको इस फोन के ईएमआई प्लान के साथ ही फोन के फीचर्स और स्पेसिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
Nokia 6310 की आसान EMI
ये भी जानें : सिर्फ 20 हजार रुपये में मिल रहे हैं Smart LED TV, घर को बना देंगे सिनेमा हॉल
अगर बात करें Nokia 6310 keypad Phone की तो इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर एक्सेचेंज डिस्काउंट के अलावा अमेजन पे लेटर से No Cost EMI पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप फोन American Express Credit Card से फोन खरीदते हैं तो 12 महीने की ईएमआई पर इसके लिए हर महीने सिर्फ 165 रुपये देने होंगे। हालांकि, इसमें पूरे साल के लिए ग्राहकों से 518 रुपये का ब्याज लिया जाएगा। इस हिसाब से ग्राहकों को 3917 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा फोन पर कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान कर रही है। इसे भी पढ़ें: दो डिसप्ले वाला सस्ता Nokia 2660 Flip हुआ लॉन्च, 26 घंटे से ज्यादा चलेगी इसकी बैटरी
Nokia 6310 में मिलेंगे ये फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नोकिया 6310 में 2.8 इंच डिस्प्ले है। फोन में UNISOC 6531F प्रोसेसर, 8MB रैम और 16MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन Series 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, नोकिया 6310 में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा हो जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है और यूजर्स 32 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, ड्यूल-सिम सपॉर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मिलेगा 35 दिना का बैटरी बैकअप
ये भी जानें : Oppo लाया आपके बजट का स्मार्टफोन, फीचर्स देख तुरंत खरीद लेंगे
फोन में पावर बैकअप के लिए 1150mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 2001 में आए मॉडल से थोड़ी सी बड़ी है। लेकिन नोकिया का दावा है कि इससे 7 घंटे से ज्यादा टॉकटाइम मिलेगा और 35 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। बैटरी को फोन से रिमूव किया जा सकता है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर और माइक्रो-यूएसबी केबल मिलती है। नोकिया 6310 को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और येल्लो कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री के अमेजन इंडिया और कंपनी की साइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर हो रही है।