home page

Discount Offers इन कारों पर चल रहा बंपर ऑफर, जल्द करें खरीददारी

Discount Offers On Renault Cars: अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है यदि आप  कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे है इस गाड़ी (Cars)पर कंपनी बंपर डिस्काउंट (bumper discount)चल रहा है आप ही इस  बहती गंगा में हाथ धौह सकते है। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
 | 
Discount Offers इन कारों पर चल रहा बंपर ऑफर, जल्द करें खरीददारी

HR Breaking News (नई दिल्ली) Renault Cars Discount Offers: अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि रेनो इंडिया इस जून के महीने में अपनी क्विड हैचबैक, Kiger कॉम्पैक्ट SUV और Triber MPV पर डिस्काउंट ऑफर(discount offer) कर रही है. इसके अलावा, फ्रांसीसी कार(french car) निर्माता रेनो, भारत में अपने प्रोडक्ट्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग(online booking) तो ले ही रही है, साथ ही वाहनों की होम डिलीवरी (home delivery)भी कर रही है. हालांकि, यह कोई नया काम नहीं है, तमाम अन्य कार निर्माता कंपनियां भी ऐसा कर रही हैं।

ये भी जानिए : बाजार में बड़ी डिमांड, कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी ग्राहकों की पहली पसंद

Renault Kwid


रेनो की एंट्री-लेवल पेशकश, क्विड हैचबैक पर कुल 82,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं, इनमें 35,000 रुपये तक के सामान्य लाभ, 37,000 रुपये तक का विशेष लॉयल्टी लाभ और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. Renault Kwid की कीमत 4.62 लाख रुपये से शुरू होती है।


Renault Kiger


रेनो के लिए उसकी किगर एक अच्छा बिकने वाला उत्पाद रही है. फ्रांसीसी कार निर्माता इस पर 55,000 रुपये का विशेष लॉयल्टी लाभ, 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए एक विशेष लाभ, और स्क्रैपेज नीति के तहत 10,000 रुपये के एक्सचेंज लाभ की पेशकश कर रही है. सबको मिलाकर इस पर कुल 75,000 रुपये के ऑफर्स हैं. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है।


Renault Triber

ये भी जानिए :कॉम्पैक्ट सेडान और SUV लग्जरी कारों में हुए बड़े बदलाव, जानें ये बदलाव


रेनो ट्राइबर फ्रांसीसी कार निर्माता द्वारा पेश की गई 7-सीटर एमपीवी है, जो सब-4 मीटर श्रेणी में आती है. जून के इस महीने में रेनो इस पर 40,000 रुपये तक का सामान्य लाभ, 44,000 रुपये तक का विशेष लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपेज नीति के तहत 10,000 रुपये की एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है. इस पर कुल 94,000 रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं।

News Hub