Electric Car: शुरू होने जा रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए डेट से लेकर रेट
टाटा मोटर्स ने एक ओर "टियागो इलेक्ट्रिक (Tiago EV)" नामक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। जो बाकी ब्रैंड्स पर पड़ी भारी । इसका बैटरी-बैकअप और लूक जीत लेगा आपका दिल । देखें फीचर्स के साथ इसके डेट और रेट ।
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू होने अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 8.49 लाख रुपये में टियागो इलेक्ट्रिक (Tiago EV) को पेश किया है. दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. कंपनी के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहले से ही नेक्सन और टिगोर मौजूद है. टियागो के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एंट्री मारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि टियागो इलेक्ट्रिक बंपर बुकिंग होगी.
आज ही घर लें आएं ये सस्ती Electric Car, मिलेंगे ये लग्जरी फीचर्स
टियागो इलेक्ट्रिक को पेश करते हुए टाटा मोटर्स ने कहा था कि इस कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं. इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी. iago EV में ZConnect ऐप के जरिए 45 कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं.
सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होगी ये Electric Car, देगी 300KM की दमदार रेंज
टियागो ईवी Ziptron टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. टाटा मोटर्स ने इन-हाउस ने वैश्विक रूप से हाई वोल्टेज आर्किटेक्चर विकसित किया है. इसे भरतीय ड्राइविंग और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को समझते हुए टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी.
Car Cheap Price : अब सिर्फ 40000 देकर घर ले आये लगज़री कार
कंपनी ने रोजाना के सफर यानी ऑफिस से दफ्तर और दफ्तर से घर आने-जाने वालों का भी ध्यान रखा है. टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है. इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है. कंपनी ने कहा कि मोटर और बैटरी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएगी.
कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और इनसाइट्स के आधार 24kWh बैटरी पैक के वैरिएंट को प्रोडक्शन के मोर्चे पर प्राथमिकता दी गई है. दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग में सक्षम हैं. इन्हें DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है.
Car Discount Offer: Alto WagonR सहित इन गाड़ियों पर मिल रही बम्पर छूट ! देखिए पूरी लिस्ट
टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली हैचबैक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है. टियागो ईवी में चार चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 15A सॉकेट, 3.2 kw AC चार्जर, 7.2 kw AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर ऑप्शन शामिल हैं. टाटा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है. ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी.
टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपये तक होगी. इलेक्ट्रिक कार की सेगमेंट में सबसे सस्ती होने के चलते इस कार की जमकर बुकिंग देखने को मिल सकती है. टियागो इलेक्ट्रिक का केबिन काफी हद तक Tiago के ICE एडिशन की तरह है. इसमें लेदर फिनिशिंग स्टीयरिंग व्हील और सीट्स मिलेंगी. ड्राइव मोड सलेक्ट करने के लिए गियर लीवर को रोटरी डायल से बदल दिया गया है और इसमें स्पोर्ट्स मोड भी है.