home page

Flights and Train Cancel : उत्तर भारत में कैंसिल हो गयी 100 से ज्यादा ट्रेने और फ्लाइट्स, कारण जान हो जायेंगे हैरान

उत्तर भारत में आज 100 से ज्यादा ट्रेने और कई दर्जन फ्लाइट्स कैंसिल हो गयी जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं क्या है कैंसिल होने का कारण 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. कोहरे की घनी चादर के कारण ट्रेन और फ्लाइट दोनों के ही संचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. बड़ी संख्या में ट्रेन फिलहाल देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने का भी फैसला किया है. सोमवार के दिन दिल्ली और आसपास के राज्यों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर से कम हो गई थी. इसके साथ ही रेलवे ने पीटीआई को बताया कि कम से कम 20 ट्रेन घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं.

अगले पांच दिनों तक रहेगा घना कोहरा-
एयरपोर्ट की बात करें तो दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट देरी से ऑपरेट नहीं कर रही है क्योंकि एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर को लागू कर दिया जाता है. मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर की थी. वहीं अमृतसर, गंगानगर, पटियाला और लखनऊ में यह विजिबिलिटी 25 मीटर के आसपास थी. वहीं अंबाला और आगरा में यह 200 मीटर के आसपास थी. पटना में विजिबिलिटी 500 मीटर के आसपास थी. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट में फ्लाइट के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' को 4 घंटे के लिए लागू कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कोहरे के समय फ्लाइट को रनवे खोजने में दिक्कत होती है.

ऐसे में एयरपोर्ट पर 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' लागू कर दिया जाता है जिससे कि फ्लाइट का लैंडिंग को सुरक्षित बनाया जा सके. फिलहाल दिल्ली में फ्लाइट्स का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है,लेकिन आने वाले कुछ दिनों में फ्लाइट्स के संचालन में परेशानी हो सकती है.

आज रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को किया कैंसिल-
ट्रेन भारत में आम लोगों की लाइफलाइन मानी जाती है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. उत्तर भारत में पड़ने वाले जबरदस्त कोहरे कारण ट्रेनों के संचालन पर भी बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा ट्रैक की मरम्मत, ट्रेनों के रखरखाव के कारण भी रेलवे कई बार उन्हें कैंसिल करने का फैसला लेता है. आज रेलवे ने कुल 260 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही आज कुल 24 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करना होगा.
इसके बाद में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब यहां पर आपको रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करना है.
इसके बाद में आपको यहां पर पूरी लिस्ट दिए जाएगी, जिसमें आप अपनी ट्रेन का नंबर आसानी से चेक कर सकते हैं.