Gold Price 2023 : सोना ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर, नए साल से पहले सोना हो गया महंगा, अब इतने रूपए में मिल रहा है 10 ग्राम
पिछले कुछ समय से सोने के डा बहुत कम चल रहे थे पर जैसे जैसे नया साल नज़दीक आने लगा सोने के दाम बढ़ने लगे, और उम्मीद की जा रही है के आने वाले साल में सोने के दाम बहुत बढ़ जायेंगे। आइये जानते हैं पूरी खबर
HR Breaking News, New Delhi : पिछले दिनों 70,000 के लेवल के करीब पहुंचने वाली चांदी में गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन चांदी का रेट नीचे आया है. दिवाली पर हुई रिकॉर्ड बिक्री के बाद सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है. यही कारण है कि पिछले दो महीने में ही दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई है. कोविड के मामलों में तेजी आने के बाद कीमत में आने वाले समय में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, कोविड की पहली लहर में भी लोगों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में इनवेस्ट किया था.
MCX पर 113 रुपये गिरी चांदी
मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और कीमत दोनों में ही गिरावट देखी गई. हालांकि सर्राफा बाजार में सोना महंगा हुआ और चांदी में गिरावट देखी गई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे सोना 41 रुपये की गिरावट के साथ 54720 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 113 रुपये गिरकर 68900 रुपये प्रति किलो पर आ गई. इससे पहले सेशन में चांदी 69013 रुपये प्रति किलो और सोना 54761 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. अगस्त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था.
सर्राफा बाजार में आई तेजी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 78 रुपये चढ़कर 54649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी के भाव में गिरावट देखी गई और यह लुढ़ककर 67660 रुपये प्रति किलो पर आ गई. इससे पहले दिन चांदी 67848 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 54430 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 50059 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 40987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
नवंबर और दिसंबर में ही सोने की कीमत में करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 10 हजार रुपये प्रति किलो तक की तेजी आई है. जानकार आने वाले समय में दोनों की कीमत में और तेजी आने की संभावना जता रहे हैं. नए साल में भी कीमत में और तेजी आ सकती है.
