IRCTC Tour Package : देखना चाहते हैं नागालैंड की हसीं वादियां तो बुक करदे IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज
HR Breaking News, New Delhi : इस बार हॉर्नबिल फेस्टिवल में शामिल होने आप नागालैंड (Nagaland) जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है सबसे बेस्ट टूर पैकेज (IRCTC Tour Package). यह पैकेज आपको हॉर्नबिल फेस्टिवल एंजॉय करने का मौका तो दे ही रहा है. साथ ही इस पैकेज से आप नॉर्थ-ईस्ट भी घूम सकते हैं. नार्थ ईस्ट के कई खूबसूरत प्लेसेस को आप IRCTC के इस पैकेज के जरिये एक्सप्लोर कर सकते हैं. 10 दिनों के इस ट्रैवल पैकेज की शुरुआत 1 दिसंबर 2022 से होगी. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारें में
हॉर्नबिल फेस्टिवल
हॉर्नबिल फेस्टिवल (Hornbill Festival) दुनियाभर में फेमस है. यह प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस फेस्टिवल को देखना कई लोगों के लिए एक सपना से कम नहीं होता है. हॉर्नबिल फेस्टिवल पूरे 10 दिनों तक चलता है. हॉर्नबिल फेस्टिवल में नागालैंड की जनजातियों का डांस, परंपरा, कला और संस्कृति देखने को मिलती है. ये फेस्टिवल इस साल 1 दिसंबर, 2022 से शुरू होने जा रहा है.
कितने दिन का है टूर पैकेज
IRCTC के इस हॉर्नबिल टूर पैकेज में आपको 6 दिन और 7 रात एंजॉय करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में नागालैंड का हॉर्नबिल फेस्टिवल देखने के साथ ही नागालैंड और मणिपुर के खूबसूरत पर्यटक स्थलों की सैर भी कराई जाएगी.
टूर का बजट
सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 78,826 रुपये और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 55,630 रुपये लगेंगे. इस टूर पैकेज में फ्लाइट, होटल में रुकने और खाना भी शामिल है. इसके साथ ही इस टूर के दौरान आपको कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस तरह करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बहुत कम सीट्स हैं. IRCTC ने 'पहले आओ, पहले पाओ' के तर्ज पर रिजर्वेशन का फैसला किया है. हॉर्नबिल फेस्टिवल के इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.