home page

कम पैसो में लेना है लग्जरी का मजा तो लें आएं Maruti की सस्ती कार

maruti car price : मारुति कंपनी की कारें भारत में ही नहीं विदेशों में भी जमकर ब्रिकी हो रही हैं। लोगों को मारुति के ये मॉडल सबसे ज्याद पसंद आ रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं। की मारुति की कार में ऐसा क्या है खास

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : कार निर्माता कंपनियां भारत ही नहीं विदेशों में भी अपनी गाडियां जमकर बेच रही हैं. जुलाई 2022 में कार एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 3.35 प्रतिशत बढ़ा. पिछले महीने कारों की 54,073 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई हैं. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी मारुति सुजुकी(Maruti Car Features) की है. टॉप 10 में से 4 मॉडल इसी कंपनी के हैं. सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार भी मारुति सुजुकी ही है।

ये भी जानिये : आपको सेल का इंतजार करने की जरूरत नहीं, 3 हजार में घर लें आएं 32 Inch का Smart LED TV


विदेशों में भी है मारुति कार की डिमांड


जुलाई 2022 में मारुति डिजायर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई कार रही है. इसकी 5,601 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई. जुलाई 2021 में 2,391 यूनिट्स की तुलना में dzire ने 134.25 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. यह एकमात्र यात्री वाहन था जिसने 5,000 यूनिट से ज्यादा का निर्यात देखा।

इन गाड़ियों की हुई सबसे ज्यादा ब्रिकी


लिस्ट में किआ सेल्टोस दूसरे नंबर रही है, जिसकी जुलाई 2022 में 4,549 यूनिट्स निर्यात हुई. यह जुलाई 2021 में एक्सपोर्ट हुई 2,052 यूनिट्स की तुलना में 121.69 प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी जानिये : मार्केट में धमाल मचाने आ गया Ola S1 स्कूटर, महज 499 रुपये देकर लें जाएं घर

इसी तरह तीसरे नंबर पर हुंडई की वरना सेडान रही, जिसका निर्यात जुलाई 2022 में 107.26 प्रतिशत बढ़कर 3,998 यूनिट हो गया. लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर निसान सनी (Nissan Sunny) और मारुति एस–प्रेसो (Maruti S-presso) रही हैं. बीते महीने इनकी क्रमश: 3,884 यूनिट्स और 3676 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई हैं।