home page

फोन चोरी होने से बचाना है तो आज ही कर लें ये 3 काम

काफी लोगों के साथ ऐसा होता है की फ़ोन चोरी हो जाता हैं, या खो जाता है और आपको अपने जरूरी डाटा का डर बना रहता है। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कुछ ऐसे ही आसान से स्टेप्स जिससे आपका डाटा एकदम सेफ रहेगा। जानिये कैसे 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, फोन का चोरी हो जाना या खो जाना कोई नई बात नहीं है. कई लोगों के फोन्स चोरी हो जाते हैं. इसके बाद उन्हें डेटा का डर सताता है. फोन का Miss-use भी किया जा जा सकता है. लोग इसको लेकर FIR करवा कर फोन को Track करवाने की कोशिश करते हैं. 

लेकिन, ज्यादातर केस में खोया हुआ फोन नहीं मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी तरफ से फोन के डेटा को डिलीट को कर दें. फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आपको कुछ Steps तुरंत उठाने चाहिए वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है।  

60 हजार से भी कम में मिल रहा है ये Electeric Scooter, जो एक बार में चलेगा 120KM


Sim Card Block
अगर आपका फोन खो जाता है तो सबसे पहले सिम ब्लॉक करवाने की जरूरत है. ताकि कोई आपका नंबर मिसयूज ना कर सके. इसके लिए आप टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉन्टैक्टकर सकते हैं. वो आपसे बेसिक जानकारी पूछने के बाद आपके सिम को ब्लॉक कर देते हैं. बाद में आप सिम को स्टोर से रिप्लेस करवा सकते हैं. 

भारतीय मार्किट में लॉन्च हुआ मोटोरोला का Moto E32, कीमत सुन कर अभी खरीद लेंगे

Phone Block

Department of Tellecomunication की एक Official Website है CEIR. इससे यूजर्स अपने चोरी हुए फोन की details देकर उसे Block या Unblock करवा सकते हैं. इसके लिए आपको www.ceir.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.  
फिर चोरी या खो हुए फोन की डिटेल्स भरकर उसके ब्लॉक करवाने की रिक्वेस्ट दर्ज करवा दें. इसके लिए आपको FIR कॉपी के अलावा कुछ Documents जैसे फोन खरीदते समय मिला Bill, पुलिस शिकायत नंबर की डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें. 

Bijli Bill: 200 रुपए का Power Saver Device आपके हर महीने बचाएगा दो हजार

Remotly Delete कर दें डेटा

अगर आप Android Phone करते हैं तो आप www.google.com/android/find पर उस गूगल अकाउंट से Login कर लें जिस Account से फोन में Login था. इसके बाद आपको फोन की डिटेल्स दिखाई जाएगी. आप फोन डेटा को delete करने का ऑप्शन select करके सभी डेटा का delete कर सकते हैं.