home page

BSNL को पछाड़ के Jio बनी देश की सबसे बड़ी वायरलाइन Telecom कंपनी

Private Telecom Companies में Reliance Jio ने Fixed -Line  में 1st Rank हासिल किया है। Jio के Subscribers की संख्या लगभग 73.52 लाख पहुंची वहीं BSNL के Subscribers की संख्या 71.32 लाख रही।  
 | 
BSNL को पछाड़ के Jio बनी देश की सबसे बड़ी वायरलाइन Telecom कंपनी 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी Private Telecom Company Reliance Jio ने अगस्त में Fixed-line Service में भी पहला रैंक हासिल कर लिया है। देश में Telecom सर्विसेज की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि जब किसी Private Company ने वायरलाइन सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर कब्जा किया है। 

जादू से कम नहीं है ये तकनीक 13 इंच की स्क्रीन बन जाएगी 17 इंच की

Tellecom रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के अनुसार, Jio के अगस्त में वायरलाइन Subscribers लगभग 73.52 लाख पर पहुंच गए, जबकि BSNL के Subscribers की संख्या 71.32 लाख की थी। सरकारी Telecom Company BSNL पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सर्विसेज उपलब्ध करा रही है। Jio ने ये सर्विस तीन वर्ष पहले शुरू की थी। देश में वायरलाइन Subscribers की संख्या अगस्त में बढ़कर लगभग 2.59 करोड़ हो गई। यह आंकड़ा जुलाई में लगभग 2.56 करोड़ का था। Subscribers की संख्या बढ़ने में Private Telecom कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है। Jio के Subscribers में लगभग 2.62 लाख और भारती Airtel के Subscribers में 1.19 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Vodaphone Idea के वायरलाइन Subscribers 4,202 और Tata टेलीसर्विसेज के 3,769 बढ़े हैं। 

इससे सस्ती नहीं मिलेगी, केवल 25 हजार में मिल रही Maruti Alto


सरकारी Telecom कंपनियों BSNL और MTNL के वायरलाइन कस्टमर्स में क्रमशः 15,734 और 13,395 की कमी हुई है। Reliance Jio ने 5G सर्विसेज का चार शहरों में बीटा ट्रायल शुरू कर दिया है। इन शहरों में दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता और वाराणसी शामिल हैं। इसमें यूजर्स को 1Gbps से अधिक की डाउनलोड Speed मिल रही है। Company ने बताया है कि ट्रायल के दौरान 5G सर्विसेज केवल निमंत्रण के आधार पर उपलब्ध होंगी।

फ्री में बंट रहे VIP Numers, टेलीकॉम कंपनियां दे रही ऑफर

इन चार शहरों के अलावा अन्य शहरों के लिए भी Company जल्द ही इस High-Speed Network का ट्रायल शुरू करेगी। यूजर्स को शहर में नेटवर्क कवरेज के पूरा होने तक ट्रायल में ये सर्विसेज मिलती रहेंगी। यूजर्स को Reliance Jio के SIM को बदलने की जरूरत नहीं होगी। Company सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ उनके 5G हैंडसेट्स को Reliance Jio की इन सर्विसेज के लिए सक्षम बनाने पर काम कर रही है। हाल ही में Reliance इंडस्ट्रीज की 45वीं Annual जनरल मीटिंग (AGM) में Company के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश भर में 5G नेटवर्क पर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च करने की घोषणा की थी। भारती Airtel ने भी इन High-Speed सर्विसेज को कुछ शहरों में शुरू कर दिया है।