home page

Mhindra Scorpio : महिंद्रा स्कॉर्पियो के इस मॉडल की आधे घंटे में 1 लाख बुकिंग

अगर आप भी कोई कार लेने की सोच रहे हैं तो Mhindra Scorpio की बुकिंग शुरू हो चुकी है लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं कार की फीचर्स लोगों के दिलों पर राज करती नजर आ रही है आइए खबर में जानते हैं क्या है कार की खासियत। 

 | 
Mhindra Scorpio : महिंद्रा स्कॉर्पियो के इस मॉडल की आधे घंटे में  1 लाख बुकिंग

HR Breaking News : ब्यूरो : Mahindra की फ्लैगशिप SUV Scorpio-N ने बुकिंग का नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग शुरू होने के पहले ही मिनट में इसकी 25,000 यूनिट बुक हो गईं। वहीं, 30 मिनट के अंदर 1,00,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई। कंपनी ने इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू की थी।

कुल मिलाकर कंपनी को 18,000 करोड़ रुपए की बुकिंग मिल चुकी हैं। इसे महिंद्रा XUV700 और थार की तुलना में भी ज्यादा बुकिंग मिली हैं। बता दें कि कंपनी न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की delivery 26 सितंबर, 2022 से शुरू करेगी। कंपनी शुरुआत में इसकी 20,000 यूनिट बेचेगी। कंपनी Z8L वैरिएंट को प्राथमिकता देगी। ग्राहकों को उनकी डिलीवरी के बारे में अगस्त 2022 के आखिर तक जानकारी दी जाएगी।


Mahindra Scorpio-N के 22 वैरिएंट आ रहे हैं। जिनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 23.9 लाख रुपए है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन 175 पीएस पावर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस पावर के साथ मिलता है। SUV में 4XPLOR टेरेन मैनेजमेंट 4WD सिस्टम भी दिया गया है। नई स्कॉर्पियो एन को 5 ट्रिम्स - Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है।


जानिए क्या हैं Mahindra Scorpio N के Variant Wise Features

Mahindra Scorpio N Z2: नई स्कॉर्पियो एन का Z2 वेरिएंट पेट्रोल और डीजल (132PS) दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग (केवल पेट्रोल), पीछे के लिए एसी वेंट, सिग्नेचर डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स और वाट्स लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए है।


ये भी जानें : Mhindra : टेस्टिंग के दौरान दिखी Mahindra XUV400 EV की झलक, देखें फोटो

Mahindra Scorpio N Z4: इसका Z4 ट्रिम 175PS डीजल इंजन के साथ आएगा जिसमें automatic gearbox और ऑप्शनल 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे के लिए एसी वेंट मॉड्यूल, क्रूज कंट्रोल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (in diesel only), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

Mahindra Scorpio N Z6 :

 नई Mahindra Scorpio N Z6 ट्रिम में 175PS डीजल इंजन और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है। इसमें एंटी-पिंच के साथ एक सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा के साथ एड्रेनोएक्स, नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी ड्राइवर सूचना डिस्प्ले, एलेक्सा सक्षम ईएससी, ड्राइवर मोड, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,  , इन-कार ऐप्स और रिमोट कमांड और कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल है।

Mahindra Scorpio N Z8 : 


ये भी जानिए : Tata Motors : ये बड़ी कंपनी तीन हजार से अधिक महिलाओं को देगी नौकरी, जानिए प्लानिंग


 


Z8 ट्रिम में नई कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री, पावर फोल्ड ORVM, 4Xplor - इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, साइड और कर्टन एयरबैग, रियर एसी के साथ डुअल जोन FATC, डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स,LED DRL, एलईडी अनुक्रमिक मोड़ इंडिकेटर, रियर कैमरा और आर 17 (MT) और आर 18 मिश्र (AT) अलॉय दिए गए है।

Mahindra Scorpio N Z8L : 

नई Mahindra Scorpio N Z8 L ट्रिम में स्पेशल तौर पर पावर्ड सीट, 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, कैप्टन सीट्स ऑप्शन, फ्रंट कै