अब हर कोई खरीद सकेगा iPhone12, क्योंकि मिल रहा है इतना सस्ता
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, iPhone 12 mini Price: अगर आप Apple लवर हैं और आप अपने लिए iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको एक जबरदस्त Offer की जानकारी दे रहे हैं। iPhone 12 Mini को Flipkart से बेहतर कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 18,500 रुपये तक का Offer दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स समेत फ्लैट Discount भी दिया जा रहा है। अगर आप iPhone 12 Mini खरीदना चाहते हैं तो इस Offer को जरूर पढ़ें, यह आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है।
आ गयी है उड़ने वाली कार, एक बार चार्ज करने पर उड़ेगी 175 Km
APPLE iPhone 12 Mini की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 64 GB Storage वेरिएंट को 4,910 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे आप 54,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। अगर आपके पास SBI Credit card है तो आपको 10 % का ऑफ मिल जाएगा। सिर्फ यही नहीं, Flipkart Axis बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 % का Cashback दिया जाएगा। आप इसे No cost EMI के तहत 9,165 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं। स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,907 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 18,500 रुपये तक का Offer मिल सकता है। पूरी Exchange वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन 36,490 रुपये में मिल सकता है। वहीं, 10 % इंस्टैंट Discount भी हटा दिया जाए तो 32,841 रुपये में फोन आपका हो जाएगा।
इन 3 Bikes ने तोड़ दिए बिक्री के सारे Records, इन्हें खरीदने के लिए शोरूम में लगी है लम्बी लाइन
iPhone 12 Mini के फीचर्स: इसमें 5.4 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 256 GB तक की Storage दी गई है। साथ ही Dual रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 Megapixel का है। दूसरा भी 12 Megapixel का है। इसके साथ 12 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन A14 Bionic Chip के साथ आता है। इस पर सेरेमिक शील्ड दी गई है। साथ ही इसे IP68 वॉटर रेस्सिटेंट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
