3 दिन बाद मार्केट में दस्तक देगा 5G का Moto Smartphone
HR Breaking News (ब्यूरो) : Motorola भारत में अपना Moto G62 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अब पुष्टि की है कि हैंडसेट 11 अगस्त को लॉन्च होगा। लेनोवो(Lenovo) के स्वामित्व वाले ब्रांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ई-कॉमर्स पोर्टल(e-commerce portal) फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव(microsite live) हो गई जिसमें फोन के फीचर्स का खुलासा हो गया है। डिवाइस फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी जानिये : यहां मिल रही डेढ़ लाख की बाइक सिर्फ 15 हजार रुपये में, जल्द करें खरीदारी
Moto G71 और G82 के बाद Moto G62 भारत में G-सीरीज़ में Motorola का तीसरा 5G हैंडसेट होगा। यह विश्व स्तर पर उपलब्ध सबसे सस्ते 5G फोन में से एक है। स्नैपड्रैगन 695 SoC और 120Hz डिस्प्ले इसे बजट सेगमेंट में एक स्टार बना देती है।
Moto G62 5G के स्पेसिफिकेशन
Moto G62 में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर के साथ एक पंच-होल कट-आउट है। हैंडसेट में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल है। यूरोप में इसे मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Moto G62 ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस है, जिसमें 50MP का मुख्य शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सामने की तरफ, 16MP सेल्फी स्नैपर को स्पोर्ट करता है।
भारत में, Moto G62 एक स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा, फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं।
ये भी जानिये : 3 दिन बाद लॉन्च होने जा रही ये धाकड़ बाइक, टीजर हुआ जारी
Moto G62 की संभावित कीमत
भारत में Moto G62 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता के डिटेल की घोषणा इसके लॉन्च के समय की जाएगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत देश में 20,000 रुपये से कम होगी।