home page

New Launching : जल्द लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत देख हो जाओगे खुश

अगर आप स्कूटर लेने का विचार कर रहे हैं तो बस थोड़ा सा और इतंजार कर लें कंपनी मार्केट में सबसे सस्ता स्कूटर उतारने जा रही है जिसमें फीचर और कीमत देखकर आप खुश हो जाओगे। आइए खबर में जानते हैं इस स्कूटर की लॉन्चिंग डेट।
 
 | 
New Launching : जल्द लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत देख हो जाओगे खुश

HR Breaking News : नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आने वाले महीनों में कई नए मॉडलों के साथ अपने प्रोडेक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना रही है। HMSI के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि कंपनी कुछ समय बाद दो नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी। 

जबकि उन्होनें इन मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार ये 160cc और 300-350cc मोटरसाइकिल होने की संभावना है। दोनों बाइक्स के BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने से पहले बाजार में आने की उम्मीद है। नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले हैं।


ये भी जानें : Auto News : Mercedes ने लॉन्च की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, देखें फोटो


 कंपनी 125cc स्कूटर भी लॉन्च करेगी। यह स्कूटर अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च होगा। फिलहाल कंपनी 125cc के दो स्कूटर एक्टिवा और ग्राजिया बेच रही है। रिपोर्ट के अनुसार होंडा सुजुकी एवेनिस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 को टक्कर देने के लिए एक्टिवा 125 का एक नया स्पोर्टियर मॉडल पेश कर सकती है।


कंपनी ने हाल ही में ने नया होंडा एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। एक्टिवा 6जी पर बेस्ड नया प्रीमियम मॉडल मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट संगरिया रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन के साथ आता है। 


ये भी पढ़ें : Auto News : आखिर काले ही रंग के क्यों होते हैं गाड़ियों के टायर? जानिए क्या है खास बात


नया होंडा एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट 109.51cc, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SI इंजन के साथ आता है, जो 7.80bhp और 8.84Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट और 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड रियर सस्पेंशन यूनिट है। स्कूटर 130mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है। 

होंडा ने हाल ही में शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को दो नए कलर ऑप्शन- मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट सेंगरिया रेड मैटेलिक में उतारा है। यह ड्रम और डिस्क वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 78,878 रुपये और 82,878 रुपये है।