home page

New Launching : टाटा पंच को टक्कर देने आ रही ये नई गाड़ी, जानिए कीमत

New Car : मार्केट में गाड़ियों की भरमार है इसके चलते  कंपनी ने सिट्रॉन (Citroen) को लॉन्च कर दिया है अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो जल्द कार की बुकिंग शुरू होगी जानिए क्या होगी कार की कीमत व फीचर्स  खबर को पूरा पढ़ें। 

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो :  सिट्रॉन (Citroen) कल भारत में C3 हैचबैक गाड़ी की कीमत का ऐलान करेगी। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपनी इस गाड़ी को पेश किया था। नई Citroen C3 में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है।


सिट्रॉन (Citroen) कल भारत में C3 हैचबैक गाड़ी की कीमत का ऐलान करेगी। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपनी इस गाड़ी को पेश किया था। नई Citroen C3 में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, सिग्नेचर ड्यूल-स्लैट क्रोम ग्रिल, फॉग लाइट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, व्हील कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील, स्क्वायर टेल लाइट और रियर-बम्पर माउंटेड नंबर प्लेट रिकेस शामिल हैं।

इसके अलावा 2022 Citroen C3 में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए है।

ये भी जानें :New Car : जल्द मार्केट में आ रही है Maruti Grand Vitara, कीमत बेहद कम

engine : 

Citroen C3 में 1.0-लीटर NA पेट्रोल मोटर शामिल है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा और इसके अलावा दूसरे ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर को छह-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जोड़ा गया है। पहला 81bhp और 115Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि बादवाला 109bhp और 190Nm का टार्क पैदा करता है।

ये भी पढ़ें :Maruti के फैसले के बाद अब, Car खरीदना हो गया और भी सस्ता

worth : 


नई Citroen C3 की कीमतों का ऐलान कल किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर Tata Punch, निसान मैग्नाइट, Maruti Suzuki Ignis, रेनॉल्ट किगर, किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों से होगी।