home page

New Splendor : मार्केट में तहलका मचाने आ गई नई Splendor बाइक, फीचर्स देख कहेंगे वाह...

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो की Splendor बाइक अब नए अवतार में नजर आएगी। इसका लुक देखकर आप इसके दीवाने हो जाएगे। कुछ Features भी नए एड किए गए है जो ग्राहकों को Attract कर रहे हैं। चेक करें पूरी डिटेल।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : देश में सबसे ज्यादा हीरो मोटोकॉर्प बाइक बेचने वाला ब्रांड है। सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से इसकी Splendor बाइक एक है।
 हीरो ने अपनी इसी सेल को बढ़ाए रखने के लिए 125CC सुपर स्प्लेंडर का ब्लैक कलर वेरिएंट मार्केट में उतारा है. इस नए वेरिएंट की तस्वीरें भी जारी हो गई हैं. यह बाइक देखने में काफी शानदार है. यह सुपर Splendor बाइक 125सीसी इंजन के साथ आती है. वहीं Splendor प्लस 100सीसी, स्प्लेंडर आईस्माट 110 सीसी इंजन में आती है।


ये खबर भी पढ़ें : ऑटो, टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी,सफर करना हुआ महंगा


 कंपनी ने ऑल ब्लैक टीजर किया जारी


हीरो मोटोकॉर्प की ऑल ब्लैक सुपर Splendor 125 बाइक अब शोरूम में भी दिखाई देने लगी है. कंपनी ने जो ऑल ब्लैक टीजर जारी करते हुए ऐलान किया था वह जारी हुई तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रही है। अभी तक कंपनी सुपर Splendor को पांच अलग अलग रंगों में पेश कर रही थी जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड हैं. ये दोनों ही ब्लैक शेड जो पहले ऑफर किए जा रहे थे वह monotone black color में थे।
 

ये खबर भी पढ़ें : ऑटो रिक्शा और Taxi के किराये में हुई जबरदस्त बढ़ौतरी, चेक कीजिए नई रेट लिस्ट


सुपर क्लीन लुक में मिल रहा ऑल ब्लैक वेरिएंट


कंपनी ने अभी जो ऑल ब्लैक वेरिएंट सुपर स्प्लेंडर में लॉन्च किया है, वह बिना ग्राफिक के सुपर क्लीन लुक में मिल रहा है. इस बाइक की मोनोटोन को तोड़ने के लिए बस एक सुपर स्प्लेंडर 3D बैज है. यह फ्यूल जैंक और हीरो बैज साइड बॉडी पर मौजूद है. दो अलग फिनिश के साथ ऑल न्यू ब्लैक वेरिएंट मौजूद है. जहां एक रेगुलर ग्लॉस ब्लैक तो वहीं दूसरा सुपर स्टेल्थ मैट ब्लैक फिनिश है।

दोनों ही स्टाइल बाइक को एक अलग लुक देते हैं। आपको बता दें कि नई सुपर स्प्लेंडर बाइक 125CC BS6 कॉम्पलिएंट इंजन और Xsens टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

साथ ही यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि स्प्लेंडर बाइक में सिर्फ 4 गियर ही थे. शहर और हाइवे दोनों राइडिंग के हिसाब से ये गियरबॉक्स शानदार है।