इन 3 Bikes ने तोड़ दिए बिक्री के सारे Records, इन्हें खरीदने के लिए शोरूम में लगी है लम्बी लाइन
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, देश में टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी-अपनी सितम्बर महीने की बिक्री की रिपोर्ट पेश कर दी है। पिछले महीने कई Bikes की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ, लेकिन तीन Bikes ऐसी भी रही हैं जिन्होंने न सिर्फ बिक्री के Records तोड़े हैं बल्कि इन्हें खरीदने वालों की लाइन अब काफी बड़ी होती जा रही है। अगर आप भी एक नई Bike खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए पिछले महीने बिकने वाली इन तीन बेस्ट सेलिंग Bikes की लिस्ट जारी कर रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं…
Machine - घर की छत पर लगाएं ये मशीन, 25-30 साल पाए बिजली से छुटकारा
Bajaj Pulsar
Bajaj Auto की Pulsar सीरीज काफी पॉपुलर है, पिछले महीने 1,05,003 Units की बिक्री कर यह सीरीज तीसरे नंबर पर रही है। जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 57,974 Units की बिक्री का रहा था यानी इस बार कंपनी ने 13,353 Units ज्यादा बेची हैं। भारत में इस Bike का कुल मार्केट शेयर 8.95 % है। Pulsar Bikes में पावरफुल इंजन से लेकर स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलते हैं।
Gold Price Update: सोना 6100 और चांदी 24400 रुपये घटी, अब खरीदारी से बिल्कुल भी न चुकें
Honda CB Shine
देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली Bike के रूप में Honda Shine ने पिछले महीने 1,45,193 Units की बिक्री की, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,42,386 Units की बिक्री का रहा था यानी इस बार कंपनी ने 13,353 Units ज्यादा बेची हैं। इस भारत में इस Bike का कुल मार्केट शेयर 12.38 % है।
House Construction Cost: बेहद सस्ता पड़ेगा पिलर वाला घर बनाना, सालों साल रहेगी मजबूती
Hero Splendor Plus
पिछले महीने 2,90,649 Units की बिक्री के साथ हीरो Motocorp की Splendor plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Bike बनी है। वहीं बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,77,296 Units की बिक्री का रहा था। यानी इस बार कंपनी ने 13,353 Units ज्यादा बेची हैं। इस भारत में इस Bike का कुल मार्केट शेयर 24.77 % है।
