home page

Oppo ने लॉन्च किया धमाकेदार स्मार्टफोन, खरीदने के लिए लोगों की लगी लाइन

ओप्पो कंपनी ने मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अगर आप भी फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो अब आपके लिए फोन खरीदने का सुनहरा मौका है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भी काफ कम रखी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरी जानकारी

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : ओप्पो (Oppo) ने अपनी पॉप्युलर A सीरीज के नए स्मार्टफोन- Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन बजट सगेमेंट में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और एक्सटेंडेड रैम के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। फोन की एंट्री अभी मलेशिया में हुई है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत MYR 599 (करीब 10,600 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं कि लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन वाले इस फोन में क्या कुछ है खास। 

ये भी जानिये : BSNL दे रहा 130 दिन के लिए फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग


ओप्पो A17 के फीचर और स्पेसिफिकेशन


फोन में कंपनी 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है, जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट ऑफर कर रही है। खास बात है इस फोन 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दिया गया है। यह जरूरत पड़ने पर फोन की रैम को 8जीबी तक का कर देता है। 


फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने के मिलेगा।

ये भी जानिये : Oppo स्मार्टफोन धमाका सेल! सिर्फ 14 हजार रुपये में मिल रहा Smartphone


फोन को पावर देने देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में कंपनी बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाइ जैसे फीचर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।