home page

500 रुपए से भी सस्ती मिल रही Smart Watch, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन

महंगी Smart Watch खरीदने का बजट नहीं है तो टेंशन न लें क्यूंकि हम बताने जा रहे हैं इस सस्ती-सी Smart Watch के बारे में। जो आपको बना देगी स्टाइलिश। ये Smart Watch से स्टाइल से लेकर Sports और Health तक को अपडेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके सभी मजेदार फीचर्स के बारे में डिटेल में।
 | 
500 रुपए से भी सस्ती मिल रही Smart Watch, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अगर आप अपने लिए कोई नई Smart Watch खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका आपका बजट 500 रुपये है तो आप इन ऑप्शन पर जा सकते हैं। जी हां फ्लिपकार्ट पर भारी Discount मिल रहा है। यहां हम आपको Discount पर मिलने वाली Smart Watch के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीद कर आप अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकते हैं और Sports से लेकर Health तक अपडेट रह सकते हैं।

इससे सस्ता iPhone13 कहीं नहीं मिलेगा, 19 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है यहां

IMMUTABLE ID118 Plus Bluetooth Smart Fitness Band Watch: फ्लिपकार्ट पर IMMUTABLE ID118 Plus Bluetooth Smart Fitness Band Watch की कीमत 1,199 रुपये है, लेकिन 58 % Discount के बाद 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक Offer में सिटी Credit Card से भुगतान पर 10 % यानी कि 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। फीचर्स के लिए इस Smart Watch में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।

20 हजार रुपए डिस्काउंट पर मिल रहा है ये धांसू Gaming Laptop, ऑफर सिर्फ आज के लिए

Kabeer enterprises ID116 waterproof watch Smartwatch: Offer को देखते हुए Kabeer enterprises ID116 waterproof watch Smartwatch की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन 75 % Discount के बाद 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक Offer में सिटी Credit Card से भुगतान पर 10 % यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। 

बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म

GPQ STORE GPQ STORE ID116 Advance Sleep Monitor: Offer के मामले में GPQ STORE GPQ STORE ID116 Advance Sleep Monitor की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन 75 % Discount के बाद 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक Offer में सिटी Credit Card से भुगतान पर 10 % यानी कि 1500 रुपये तक लाभ मिल सकता है। स्पेसिफिकेशंस के मामले में इस Smart Watch में स्लीप मॉनिटर, स्टेप काउंट और अन्य Health फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj CT 125X: सिर्फ 85 रुपए में मिल रही है Bajaj की ये दमदार Bike, 1 लीटर में चलती है 100KM

Tech D20 Smartwatch: Offer की बात की जाए तो Tech D20 Smartwatch की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन 75 % Discount के बाद 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक Offer में सिटी Credit Card से भुगतान पर 10 % यानी कि 1500 रुपये तक छूट ले सकते हैं। वहीं सिटी Credit Card EMI ट्रांजेक्शन पर 2 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है।