ये कंपनी ला रही है अपनी सबसे सस्ती Car, आएगी आपके बजट में
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, MG Motor इंडिया ने घोषणा की है कि वह 2023 की शुरुआत में अपना सबसे किफायती Electric वाहन लॉन्च करेगी। इससे यह पता चलता है कि इस Car की कीमत कम होगी और इसे Middile Class वाले ग्राहक Afford कर पाएंगे। यह एयर EV पर बेस्ड होगी, जिसे MG Motor के सिबलिंग ब्रांड वूलिंग द्वारा पहले से ही बेचा जा रहा है। नई EV का कोडनेम E230 है और इसे पहले ही इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। वाहन निर्माता कंपनी भारतीय सड़कों के अनुसार नई कारों को मोडिफाई करेगा, इसलिए कंपनी ने पहले ही भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है।
इससे सस्ता iPhone13 कहीं नहीं मिलेगा, 19 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है यहां
Car में होगा बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम
Car निर्माता कंपनी अगले साल लॉन्च करते वक्त एयर EV का नाम बदल सकती है। यह ग्लोबल स्मॉल Electric व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस गाड़ी को बहुत ही अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें सभी बॉडी स्टाइल का ख्याल रखा गया है। इस गाड़ी में कुछ खास बदलाव होंगे। उदाहरण के लिए इसमें एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम हो सकता है, जो भारत की चिलचिलाती गर्मी और एक बेहतर जलवायु कंट्रोल Unit की देखरेख करने में सक्षम हो। भारत में आने पर Electric हैचबैक को MG बैज मिलेगा।
20 हजार रुपए डिस्काउंट पर मिल रहा है ये धांसू Gaming Laptop, ऑफर सिर्फ आज के लिए
खास ऑफिस जाने और सिटी में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए
नए किफायती Electric वाहन का डिजाइन काफी फंकी है। Car अपने आप में काफी छोटी है। यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि यह Car सिटी यूज के लिए डिजाइन की गई है। इसे खास तौर पर ऑफिस जाने और सिटी में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दो बड़े दरवाजे हैं, जो कम से कम सामने वाले लोगों के लिए Entry और Exit को आसान बनाते हैं।
बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म
कैसे होंगे इसके व्हील्स?
इसमें ऊपर की ओर एक फुल-वाइड लाइट बार और एक क्रोम पट्टी है, जो पीछे की ओर मिरर में जाती है। ग्लोबल मार्केट में एयर EV को स्टील व्हील्स के साथ पेश किया जाता है। हालांकि, MG इसे भारत में अलॉय व्हील्स और स्टाइल्ड व्हील्स के साथ पेश कर सकती है। अन्य MG मॉडल की तरह यह Electric Car भी कई अपडेटेड फीचर्स से लैस होगी।
Bajaj CT 125X: सिर्फ 85 रुपए में मिल रही है Bajaj की ये दमदार Bike, 1 लीटर में चलती है 100KM
बैटरी, पावर और कीमत
बैटरी कैपेसिटी का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, इस EV में 20 से 25 kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है। एक बार सिंगल चार्ज करने पर इसकी Driving Range लगभग 150 KM होगी। Electric मोटर से यह Car 40 bhp की पावर देगी, जो सिटी टूर के लिए बहुत सही रहेगा। इस Car के संभावित कीमत की बात करें तो यह 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।
