home page

ये है BMW की सबसे सस्ती Sports Bike, सिर्फ 3 सेकंड में पहुंचा देगी 100 के पार

BMW G 310 RR: अगर आप भी कोई स्पोर्ट्स बाइक को लेने के बारे में सोच रहे हैं तोहम बताने जा रहे हैं इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक के बारे में। जो जिसे BMW और TVS की साझेदारी में तैयार किया गया है। इस Bike की टॉप स्पीड 160 KM/घंटा है। आइये जानते हैं इसके सभी फीचर्स। 
 | 
ये है BMW की सबसे सस्ती Sports Bike, सिर्फ 3 सेकंड में पहुंचा देगी 100 के पार 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, BMW G 310 RR Price & Features: BMW G 310 RR देखने में अग्रेसिव और स्पोर्टी नजर आती है. इसका डिजाइन TVS 310 RR से मेल खाता है. इसे BMW और TVS की साझेदारी में तैयार किया गया है. BMW G 310 RR को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है. यह कंपनी की सबसे सस्ते मॉडल्स में से है. BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू है. TVS Apache RR 310 (शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये) से यह करीब 20 हजार रुपये महंगी है. चलिए, इस लेख में आपको BMW G 310 RR के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Ola की Electric Car को देख भूल जायेंगे बाकी कार, जानिए कितनी होगी कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 312.12 cc, वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 9,700 RPM पर 25 किलोवाट (34 PS) और रेन/अर्बन मोड में 7,700 RPM पर 19 किलोवाट (25.8 PS) पावर जनरेट कर सकता है जबकि ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 7,700 RPM पर 27.3 NM और रेन/अर्बन मोड में 6,700 RPM पर 25 NM टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रैक/स्पोर्ट मोड में Bike की टॉप स्पीड 160 KM/घंटा है जबकि रेन और अर्बन मोड में 125 KM/घंटा है.

Railway Update : रेलवे ने बदला सीट बुकिंग का नियम, अब ऐसे मिलेगा कंफर्म लोअर बर्थ

डिजाइन, फीचर्स और इक्विपमेंट्स
डिजाइन की बात करें तो जिन्हें Sports Bike पसंद हैं, उन्हें इसका डिजाइन अच्छा लग सकता है. इसका हेडलाइट एरिया काफी शार्प लुक देता है. इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडिकेटर, 2 हिस्सों में बटी हुई सीट मिलती है. इसके साथ ही, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 5.0-इंच TFT स्क्रीन मिलती है, जहां Bike से जुड़ी कई अहम जानकारियां देखी जा सकती हैं. BMW G 310 RR की सीट 811 एमएम ऊंची है. इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है.