Ola की Electric Car को देख भूल जायेंगे बाकी कार, जानिए कितनी होगी कीमत
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Electric टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ola Electric जल्द ही भारतीय बाजार में Electric Car लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने Upcoming Electric Car के बारे में Twitter पर जानकारी दी. अग्रवाल ने पुष्टि की कि कंपनी एक Electric Model पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी लिखा कि यह Electric Car भारत में सबसे स्पोर्टी होगी.
Tata Group: : टाटा ग्रुप के इस शेयर ने निवेशक बना दिए करोड़पति, निवेशकों को मिला हज़ार गुना रिटर्न
नए टीजर से पता चलता है कि Ola की Upcoming Electric Car कूप जैसी Roof वाली एक लो-स्लंग, चौड़ी Car होगी. हालांकि, यह 2-Door Sports Car नहीं हो सकती है, बल्कि 4-Door सेडान हो सकती है, जिसमें लंबी दूरी के लिए बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा.
अब हर कोई खरीद सकेगा iPhone12, क्योंकि मिल रहा है इतना सस्ता
यूजर्स ने Ola को दिया जवाब
अग्रवाल ने अपने ट्वीट में Car के डिजाइन का टीजर जारी करते लिखा, “हम भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी Car बनाने जा रहे हैं!” माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस टीजर को अब तक 40k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘Ola Electric भारत में ईवी क्रांति ला रही है! एक अन्य यूजर ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी खबर होने वाली है.” हालांकि, कुछ यूजर्स ने “पहले Scooter ही ठीक से बनानालो” या “पहले अपना Scooter ठीक करो” कहते हुए इस खबर पर चुटकी ली.
केवल 10 हजार में खरीद लें ये धांसू Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300Km से भी ज्यादा
इस प्लांट में बनेगी Electric Car
इससे पहले मई में यह बताया गया था कि EV निर्माता अपने Electric फोर-व्हीलर और बैटरी सेल प्लांट को स्थापित करने के लिए एक आधार की तलाश कर रहा है. ईवी फोर-व्हीलर फैक्ट्री के लिए इसे लगभग 1,000 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जो कि फ्यूचर फैक्ट्री से लगभग दोगुनी है, जहां यह वर्तमान में एस 1 प्रो Electric Scooter बनाती है. हालांकि Ola Electric के Upcoming प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी फिलहाल कम है, लेकिन इस Car को तमिलनाडु में कंपनी की आने वाली फैक्ट्री में बनाया जाएगा.
Jewellery Price - चांदी धातु से क्यों महंगी होती है ज्वैलरी? जानिए दाम कैसे किए जाते है तय
दो Electric Scooter बेचती है कंपनी
Ola Electric वर्तमान में भारत में S1 और S1 Pro Electric Scooter की बिक्री करती है. इन दोपहिया वाहनों की मांग काफी रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसमें कमी आई है. कई बार इनमें आग लगने, टूटने या खराब परफॉर्मेंस की शिकायत भी आई है. ये दोनों दोपहिया वाहन इसके Futurefactory पर बनाए गए हैं।
