home page

OnePlus के इस स्मार्टफोन ने कर दिया सबको दीवाना, दुकानों में खरीदारों की लगी भीड़

क्या आप भी आपने पुराने फोन से परेशान हो गए है। तो अब मार्केट में OnePlus का स्र्मार्टफोन (smartphone)लॉन्च हो गया है। मार्केट में इस स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते है.पूरी डिटेल...
 
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन कैटेगरी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ब्रांड OnePlus लगातार अपने फोन्स को लॉन्च कर रहा है। कंपनी 3 अगस्त को भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 10T को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन अब लॉन्च से पहले, कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए टीज़र से पता चला है कि स्मार्टफोन को AnTuTu रैंकिंग में सबसे पावरफुल एंड्रॉयड डिवाइस (android device)के लिए बेस्ट रेट किया गया है। 

ये भी जानिये : मारूति की ये कार हमेशा के लिए हो जाएगी बंद, जानिए ये खास बातें


AnTuTu स्कोर स्मार्टफोन परफॉरमेंस टेस्टिंग का एक पॉपुलर प्लेटफार्म है। OnePlus 10T को इसके लॉन्च से पहले ही टॉप परफोर्मिंग Android स्मार्टफोन का ख़िताब मिल गया है।


OnePlus 10T की AnTuTu रैंक


AnTuTu रैंकिंग के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज द्वारा संचालित नूबिया रेड मैजिक 7 स्मार्टफोन, 1,046,552 पॉइंट्स के साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। वहीं मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Vivo X80 फोन 1,000,443 पॉइंट्स के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।


OnePlus 10T ने इस फोन को दी टक्कर 

ये भी जानिये : मारूति लॅान्च करने जा रही है धाकड़ SUV, Creta को देगी तगड़ी टक्कर ,जानिए फीचर्स


OnePlus 10T के इन फोन से आगे निकलने के लिए इत्तला दे दी गई है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के माध्यम से टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए स्मार्टफोन की एक टीज़र इमेज के अनुसार, स्मार्टफोन ने प्लेटफॉर्म पर 1,141,383 अंक हासिल किए हैं जो टॉप पर मौजूद Nubia Red Magic 7 से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा हैं। अगर रिपोर्ट सही होती है, तो अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन जाएगा।