home page

फीचर्स से भरा हुआ है ये Tablet, कीमत है सिर्फ 5 हजार रुपए

अगर आप कोई कम कीमत वाले Tablet की तलाश में हैं तो आपकी तलाश खत्म हो गयी है। क्योंकि हम बताने जा रहे हैं इस सस्ते और फीचर्स से भरपूर Tablet के बारे में जो मिल रहा है मात्र 5000 रुपए में। तो देर न करें इस दिवाली ले जाएं अपने घर नया दमदार Tablet  
 | 
फीचर्स से भरा हुआ है ये Tablet, कीमत है सिर्फ 5 हजार रुपए 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अगर आप अपने लिए कोई नया और किफायती Tablet की तलाश कर रहे हैं तो आज आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है। जी हां हम आपके लिए 5 हजार रुपये के बजट में आने वाले 5 Tablet लेकर आए हैं। इन Tablet का इस्तेमाल Students और प्रोफेशनल दोनों कर सकते हैं, हालांकि प्रोफेशनल्स के लिए ये Tablet सिर्फ नॉर्मल कार्यों में इस्तेमाल हो सकते हैं। अगर heavy लोड काम करना है तो शायद ज्यादा बजट वाले Tablet पर विचार करना होगा। हमनें ई-कॉमर्स साइट Flipkart से कुछ Tablet का चयन किया है जो कि 5 हजार रुपये के अंदर बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं। आइए इन पांचों Tablet के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

खरीदना है iPhone12, जानें कहाँ से मिलेगा सबसे सस्ता

I Kall N7 PRO
कीमत की बात की जाए तो I Kall N7 PRO की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 30 % छूट के बाद खबर लिखते हुए तक 3,499 रुपये में मिल रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो I Kall N7 PRO में 7 inch की डिस्प्ले दी गई है। Storage की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। यह एक वाई-फाई ओनली Tablet है।
अभी 3,499 रुपये में खरीदें।

Flipkart Sale Last Day: सिर्फ 9800 में मिल रहा 51000 का Laptop, 12 बजे तक का है ऑफर

DOMO Slate
कीमत के लिए DOMO Slate की कीमत 6,990 रुपये है, लेकिन 37 % छूट के बाद खबर लिखने तक 4,390 रुपये में खरीदा जा सकता है।  स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो DOMO Slate में 7 inch की डिस्प्ले दी गई है। Storage की बात करें तो इसमें 1GB RAM और 8GB ROM दी गई है। यह एक Wi-Fi+3G Tablet है। इस Tablet में कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है।
अभी 4,390 रुपये में खरीदें।

Flipkart, Amazon से भी सस्ता, सरकार खुद बेच रही सामान, लोग कर रहे हैं खूब खरीदारी

Lenovo Tab3 7 Essential
कीमत के मामले में Lenovo Tab3 7 Essential की कीमत 5,000 रुपये है, लेकिन छूट के बाद 4,999 रुपये में उपलब्ध है।  स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Tab3 7 Essential में 7 inch की डिस्प्ले है। Storage की बात करें तो इसमें 1GB RAM और 8GB ROM दी गई है। यह एक Wi-Fi ओनली Tablet है।
अभी 4,999 रुपये में खरीदें।

Ratan Tata : रतन टाटा की ये 4 बातें कर देंगी कामयाबी का रास्ता आसान

VIZIO VIZIO 706
कीमत की बात करें तो VIZIO VIZIO 706 की कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन 50 % Discount के बाद 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो VIZIO VIZIO 706 में 7 inch की डिस्प्ले शामिल है। Storage की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। यह एक Wi-Fi ओनली Tablet है। 
अभी 4,999 रुपये में खरीदें।

Gold Price Today : सोना हुआ इतना सस्ता, दिवाली पर पहुंचा सबसे निचले स्तर पर, लोग उठा रहे हैं मौके का फायदा

I Kall N9 PRO
कीमत की बात करें तो I Kall N9 PRO की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन खबर लिखने तक 28 % छूट के बाद 4,299 रुपये में मिल रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बाती का जाए तो इस Tablet में 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7 inch की SD डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 0.3 MP का पहला कैमरा है और 3000mAh की बैटरी है।
अभी 4,299 रुपये में खरीदें।