home page

Jimny और Thar को टक्कर देने आ रही है Force Gurkha 5-Door, जानिये कब होगी लॉन्च

Force Gurkha 5-Door : कुछ दिन पहले लॉन्च हुई Jimny और Thar काफी पॉपुलर कार है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है Force Gurkha 5-Door के बारे में जो Jimny और Thar को टक्कर देने आ रही है, आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Jimny और Thar को टक्कर देने आ रही है Force Gurkha 5-Door, जानिये कब होगी लॉन्च

HR Breaking News, Digital Desk - भले ही फोर्स गुरखा (Force Gurkha) अपनी प्रतिद्वंद्वी लाइफस्टाइल एसयूवी- मारुति जिम्नी या महिंद्रा थार जितनी पॉपुलर नहीं है लेकिन यह अपना काम बखूबी करना जानती है. फोर्स गुरखा एक सक्षम ऑफरोडर है. अब इसे अपडेट किया जा रहा है. फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन पर काम चल रहा है, जो लॉन्च के बाद मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार को टक्कर देगा. इसे कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लेकिन, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, उम्मीद है कि इस एसयूवी को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. 

गुरखा 5-डोर ऑफ-रोडर


हाल ही में गुरखा 5-डोर ऑफ-रोडर को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसके टेस्ट म्यूल में उत्सर्जन परीक्षण किट लगी थी. इसे कथित तौर पर दिल्ली में परीक्षण के दौरान देखा गया है. स्पाई तस्वीरों से समझ आता है कि 5-डोर गुरखा को इसके 3-डोर वर्जन के समान ही बॉक्सी प्रोफाइल दी गई है. मौजूदा गुरखा 4116 मिमी लंबी है लेकिन आगामी 5-डोर वर्जन ज्यादा लंबा हो सकता है. अगर विजुअली बात करें तो गोल हेडलैंप, सेंटर में फोर्स का लोगो, फ्रंट ग्रिल और टेललाइट्स मौजूदा मॉडल के समान होने रहने की उम्मीद है.

प्रोटोटाइप में 5-स्पोक मशीन-कट अलॉय व्हील्स देखे गए हैं. साथ ही, इसमें दोनों तरफ अलग-अलग तरह की टेललाइट्स दिखीं, जो प्रोडक्शन मॉडल में ऐसी नहीं होंगी. इसमें स्नोर्कल भी था. हालांकि, इसकी रूफ से सामान रखने की रैक गायब थी. टेलगेट में पारंपरिक स्पेयर व्हील लगा हुआ था.

इंजन स्पेक्स 

जहां तक ​इंजन स्पेक्स की बात है, 5-डोर गुरखा को इसके 3-डोर सिबलिंग वाले 2.6-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ ही लाए जाने की उम्मीद है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. यह इंजन 90 बीएचपी और 250 एनएम आउटपुट दे सकता है. लो-रेंज गियरबॉक्स और लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ इसमें पार्टटाइम 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकता है.