Honda Bikes : हीरो स्प्लेंडर को मात देने आ रही होंडा की ये सस्ती 100cc बाइक
HR Breaking News : (Hero MotoCorp) दो पहिया वाहनों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बात की जाए हीरो स्प्लेंडर की तो इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइन लगी रहती है। हीरो स्प्लेंडर की गिनती एक सुंदर एवं शानदार बाइक में की जाती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं होंडा की उस 100cc इंजन के साथ आने वाली बाइक के बारे में जो हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देने वाली है।
आपकों बता दे कि एक बार फिर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Upcoming Bikes) बड़ी तैयारी में है । कंपनी भारत में एक और 100cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस बार हीरो स्प्लेंडर प्लस को कड़ी टक्कर कंपनी देगी। इससे पहले भी होंडा ने शाइन 100 को बाजार में उतारा था लेकिन स्प्लेंडर की बिक्री में कोई फर्क नहीं आया। लेकिन अबकी बार होंडा की ये बाइक हीरो स्प्लेंडर (hero splendor) को हर मामलें में पीछे छोड़ देगी।
हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर
बात की जाएं हीरों मोटोकॉर्प के मार्केट शेयर (Hero MotoCorp market share) की तो 100-110cc सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर 78% है। होंडा भी शाइन 100 के जरिये कंपनी को टक्कर दे रही है लेकिन वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी होंडा को जरूरत थी । अब ऐसे में कंपनी अपनी नई 100cc बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन अभी तक अपकमिंग मॉडल के बारे में होंडा की की तरफ से कोई खास अपडेट जारी नही किया गया है। लेकिन जल्द ही इसका भी खुलासा हो जाएगा।
इतनी होगी कीमत
मिली जानकारी से पता चला है कि वाहन निर्माता कंपनी होंड़ा (honda vehicle manufacturer) का नया मॉडल 65,000 से 70,000 रुपये तक की कीमत में आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस बाइक में इतने खास फिचर्स एवं आकर्षक लूक मिलने वाली है कि हर कोई इसे देख इसका दिवाना हो जाएगा। स बाइक में 100cc का इंजन मिलेगा। यही इंजन इस समय शाइन100 को पावर देता है। इस बाइक में पावर और टॉर्क को बैलेंस्ड में रखा जाएगा जो इसे खास बनाएगा।
100cc बाइक सेगमेंट में भलें ही होंडा (Honda New Bikes) बहुत अच्छी पोजीशन में ना हो लेकिन 125cc बाइक सेगमेंट में शाइन को पीछे छोड़ पाना अभी भी बहुत मुश्किल है। नए मॉडल के पेश होने के बाद ही पता चलेगा की यह कितना कामयाब है। लेकिन अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मॉडल हीरों स्पलेंड़र को पीछे छोड़ देगा।
