AC के फिल्टर को साफ करते समय इस बात का रखें खास ध्यान, वरना खराब हो जाएगा आपका महंगा AC
HR Breaking News (नई दिल्ली)। आज के समय में लगभग हर घर में आपको AC मिल जाएगा। अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा है तो आपको इसके एक हिस्से के बारे में जरूर जानना चाहिए। विंडो और स्प्लिट एसी दोनों में लगा फ़िल्टर एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यही फिल्टर है जिसकी मदद से हमारा एसी सालों तक अच्छा काम करता है और हमें ठंडी हवा मिलती है। बहुत सारे लोग एसी के फिल्टर की सफाई में बड़ी गलती करते हैं जिससे फिल्टर खराब हो जाता है और फिर इसके लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता (Air Conditioner filter cleaning Tips) है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसी का फिल्टर (ac filter) एसी की लाइफ को बढ़ाने और हमें ठंडी हवा देने में बहुत अधिक मदद करता है। अगर एसी का फिल्टर खराब हो जाए तो इससे एसी खराब होने की भी संभावना बढ़ जाती है और साथ ही एसी कूलिंग (AC Cooling) भी कम होने लगती है।
अगर आप भी अपने एसी के फिल्टर को क्लीन करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि एसी के फिल्टर को साफ करने के लिए आपको किन किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
न करें कभी भी हार्ड ब्रेश का प्रयोग:
एसी का फिल्टर (ac filter) महीन धागों या हल्की जाली से बना होता है। फिल्टर बहुत पतला है, इसलिए इसे साफ करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। एसी फिल्टर को कभी भी कपड़े धोने वाले ब्रश जैसे सख्त ब्रश से साफ न करें। अगर आप ऐसा करते हैं और फिल्टर फट जाता है तो इससे एसी में गंदगी जाने लगेगी और आपका एसी खराब (ac cleaning tip) हो सकता है।
न करें इस तरह के कपड़े का प्रयोग:
AC के फिल्टर को (tips to clean ac filter) साफ करते समय लोग कुछ ऐसे कपड़े का प्रोयग करते हैं जिसमें धागे ज्यादा होते हैं। ऐसे कपड़े के इस्तेमाल से फिल्टर में धागे फस सकते हैं जो बाद में हवा के फ्लो को रोक देंगे और इससे आपको कूलिंग नहीं मिलेगी।
न करें वॉशिंग डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल:
कई बार देखा गया है कि लोग एसी के फिल्टर (don't use detergent for ac filter cleaning) को साफ करने के लिए कपड़े की तरह वॉशिंग डिटर्डेंट पाउडर में डालकर रखते हैं। अगर आप भी वॉशिंग पाउडर से एसी फिल्टर को साफ करते हैं तो इससे आपका एसी फिल्टर खराब हो सकता है। आपको एसी फिल्टर हमेशा नॉर्मल पानी से ही साफ करना चाहिए।
जोर-जोर से न पटके:
बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि फिल्टर साफ करने से पहले या फिर बाद में जोर जोर से दीवार पर या फिर जमीन पर पटकते (do not Throwing AC filer forcefully on the wall or on the ground) हैं ताकी उसका पानी या फिर गंदगी साफ हो जाए। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। जोर जोर से जमीन पर पटकने से फिल्टर के खाचे टूट सकते हैं और इसका डिजाइन भी खराब हो सकता है। अगर फिल्टर टेढ़ा हो जाए या फिर ये टूट जाए तो यह फिटिंग में दिक्कत कर सकता है।