home page

पुलिस के लिए खरीदी जाएंगी 220 नई गाड़ियां, इन 18 एजेंडों के लिए एक हजार करोड़ मंजूर

Haryana News. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में एक हजार करोड़ रुपए के सामान की खरीद करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में 23 एजेंडे रखे गए, जिनमें से 18 एजेंडों को मंजूरी दी गई।

 | 

 

सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की किताबों की छपाई को लेकर निर्णय लिया गया।

जेलों में जैमर लगाने, प्ले-वे स्कूलों में कुर्सी, मेज और अलमारी खरीद, बिजली विभाग के लिए ट्रांसफार्मर व केबल की खरीद प्रक्रिया पूरी की गई।

सरकार को नही गरीबों की परवाह, महंगाई होने पर पूछा तक नही, अब एक्सपायर होने लगा तो बेचने चले – सैलजा

पुलिस विभाग के सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के लिए 220 नई गाड़ियां खरीदने का फैसला लिया गया।

अटल भू-जल योजना के तहत गांवों में स्थित ट्यूबवेल पर वाटर फ्लो मीटर से जुड़ी खरीद प्रक्रिया भी पूरी की गई। इससे यह आसानी से पता चल सकेगा कि गांवों में कितनी मात्रा में पानी की सप्लाई की जा रही है।

PM Kusum Yojna : अब खेतों में सौर उर्जा से लहराएंगी फसलें, सरकार इस योजना में देगी 75 प्रतिशत सब्सिडी