7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आएंगे 27 हजार 312 रुपये
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। दरअसल सरकार के नए अपडेट के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है। जिसके तहत कर्मचारियों के खाते में आएंगे 27 हजार 312 रुपये आएंगे। सरकार की ओर से आए इस अपडेट को विस्तार से जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे।
HR Breaking News, Digital Desk- केंद्रीय कर्मचारियों के डीए हाइक (DA Hike) पर जल्द फैसला होने वाला है. जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से होली से पहले इस पर फैसला ले लिया जाएगा. कैबिनेट की 1 मार्च होने वाली बैठक में डीए हाइक पर मंजूरी मिलने के आसार हैं.
यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में एरियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दे दिया जाएगा. दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से साफ है कि इस बार 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा.
एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा फायदा-
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता 38% है, जिसके बढ़कर 42 प्रतिशत होने की उम्मीद है. जनवरी में होने वाले महंगाई भत्ते के इजाफे के आधार पर नए DA का कैलकुलेशन होगा. इस बार इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. इसका फायदा केंद्र सरकार के करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा. जुलाई से लेकर दिसंबर तक AICPI इंडेक्स का सबसे ज्यादा आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर रहा है. जिसके आधार पर डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय माना जा रहा है.
90,720 रुपये हो जाएगा डीए-
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 38% के हिसाब से डीए का भुगतान होता है. इसमें यदि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा. इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा. मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये