home page

Chanakya Niti इस हालात में पत्नी की ओर भूलकर भी ना देखें पति, शास्त्रों में माना गया है गलत

Chanakya Niti in Hindi आचार्य नीति के अनुसार कुछ ऐसी हालात होती है जिसमें पति को भूलकर भी महिला की ओर नहीं देखना चाहिए। ऐसा करना शास्त्रों में पाप माना गया है। आइए जानते है चाणक्य नीति में किन बातों को लेकर किया गया है मना
 
 | 
Chanakya Niti इस हालात में पत्नी की ओर भूलकर भी ना देखें पति, शास्त्रों में माना गया है गलत

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Chanakya Niti for Men: चाणक्‍य नीति ने अर्थशास्‍त्र, कूटनीति, राजनीति के अलावा सामाजिक जीवन से जुड़ी व्‍यवहारिक बातें भी बताई हैं. इसमें बताया गया है कि महिला और पुरुष को किस तरह का आचरण करना चाहिए. इसमें यह भी बताया गया है‍ कि जब महिला कुछ खास तरह के काम कर रही हो तो पुरुषों को महिला की ओर नहीं देखना चाहिए. इनमें से कई बातों का उल्‍लेख धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है.   

 

ये काम करती महिला की ओर न देखें पुरुष 
- चाणक्‍य नीति में कहा गया है कि जब कोई महिला भोजन कर रही हो तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. यह शिष्‍टाचार के विरुद्ध है. ऐसा करने से महिला असहज हो जाती है और अच्‍छे से भोजन नहीं कर पाती है. 


- यदि कोई महिला छींक रही हो या जंभाई ले रही हो तब भी पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. 

- यदि महिला अपने कपड़े ठीक कर रही हो, उस समय भी पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना गलत है. इस समय पुरुष को अपनी मर्यादा का ध्‍यान रखते हुए अपनी नजरें वहां से हटा लेनी चाहिए. 

- जब कोई महिला खुद की तेल मालिश कर रही हो, बच्‍चे को दूध पिला रही हो या बच्‍चे को जन्‍म दे रही हो, उस स्थिति में पुरुष को बिल्‍कुल भी महिला की ओर नहीं देखना 

- जब कोई महिला आंख में काजल लगा रही हो या श्रृंगार कर रही हो तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए. पुरुष का इस समय महिला को देखना उसका ध्‍यान भटका सकता है. बेहतर होगा कि पुरुष इस समय में वहां से हट जाए.