home page

Covid-19 News : हो जाइये त्यार लगने वाला है लोकडाउन, 15 दिन रहेगा सब कुछ बंद

covid के मामले फिर से सामने आने फिर शुरू हो गए है, और इसकी रोक के लिए सरकार एक बार फिर से लोकडाउन लगाने के बारे में विचार कर रही है।  सूत्रों की माने तो 15 दिन तक देश में सब कुछ बंद रहेगा।  आइए जानते हैं पूरी खबर।
 | 
covid 19 news

HR Breaking News, New Delhi : देश और दुन‍िया में कोव‍िड के मामले फ‍िर से देखने के ल‍िए म‍िल रहे हैं. चीन में कोरोना महामारी एक बार फ‍िर से पैर पसार रही है. चीन समेत छह देशों से फ्लाइट से आने वाले यात्र‍ियों की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की जा रही है. इंड‍ियन मेड‍िकल एसोस‍िएशन (IMA) की तरफ से भी कोव‍िड से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इस सबके बीच सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे मैसेज ने चौंका द‍िया है.

 

लोगों के बीच फ‍िर से लॉकडाउन की चर्चा
सोशल मीड‍िया पर शेयर की गई खबरों में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि कोव‍िड-19 से बचाव के ल‍िए देश में 15 द‍िन का लॉकडाउन लगेगा. खबरों में यह भी बताया गया क‍ि देश में लॉकडाउन लगेगा और 15 द‍िन के ल‍िए स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. खबर के तौर पर मैसेज में टीवी की स्‍क्रीन भी शेयर की गई है. इस मैसेज के फैलने से लोगों के बीच फ‍िर से लॉकडाउन की चर्चा होने लगी.

 

भ्रामक संदेश फॉरवर्ड नहीं करने की अपील
सरकार की आध‍िकार‍िक फैक्ट चेकर 'पीआईबी फैक्ट चेक' (PIB Fact Check) की तरफ से से फैक्‍ट चेक के आधार पर बताया गया क‍ि ऐसे सभी दावे फर्जी हैं. साथ ही कहा गया क‍ि कोविड से जुड़ी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले फैक्‍ट चेक अवश्य कर लें. पीआईबी की तरफ से भ्रामक संदेश को फॉरवर्ड करने के खिलाफ आगाह किया गया है. पीआईबी ने यह ट्वीट 4 जनवरी को शाम के समय क‍िया है.

पीआईबी फैक्‍ट चेक में देश के ह‍ित के ल‍िए जरूरी बताए जा रहे लॉकडाउन को पूरी तरह फर्जी बताया गया है. सरकार ने ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी है.

News Hub