Diwali Dhamaka : ये दिवाली होगी खास, बांटे जांएगे 5 करोड़ गिफ्ट
HR Breaking News (ब्यूरो)। साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. दिल्ली के व्यापारियों के लिए ये दिवाली धमाकेदार रहने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि अलग-अलग सामान और सेवाओं की खरीद-फरोख्त से एक लाख करोड़ का कारोबार होगा. दिवाली की खरीदारी शुरू हो चुकी है, बाजार सज चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ये काम आप शुरू कर सकते है अपनी छत पर, हर महीने होगी लाखों की कमाई
लगभग दो साल बाद दिवाली पर एक बार फिर अच्छी रौनक बाजारों में दिख रही है. इसने दिल्ली जैसे बड़े बाजार के व्यापारियों की उम्मीद को भी बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली के व्यापारी दिवाली के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करेंगे.
व्यापारियों के संगठन ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) का कहना है कि कोविड के प्रतिबंधों के चलते बीते दो साल दिवाली की चमक फीकी रही. अब इस साल देश के अलग-अलग शहरों में खरीदार दिवाली की खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं. बाजार जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार बाजार में खरीदारों की अच्छी आवक रहेगी, इससे वित्तीय संकट से जूझ रहे व्यापारी समुदाय को भी राहत मिलेगी.
होगा 1 लाख करोड़ का कारोबार
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही दिवाली का त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. बाजार में इसकी रौनक 5 नवंबर तक बनी रहेगी. उस दिन तुलसी विवाह या देवोत्थानी एकादशी है. ऐसे में दिल्ली अकेले में व्यापारियों के एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है.
सीटीआई का कहना है कि ऑटो डीलर्स के सबसे शीर्ष संगठन फाडा (FADA) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक नवरात्रि में ऑटोमोबाइल सेक्टर की सेल्स 57% बढ़ी है. इसमें सभी केटैगरी के वाहन शामिल है. ये आंकड़े दिवाली के दौरान अच्छी खरीदारी की उम्मीद जगाते हैं.
ये भी पढ़ें : स्कूल टाइम में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, रुक्मिणी रियार बनी IAS
बंट जाएंगे 5 करोड़ गिफ्ट इतना ही नहीं व्यापारियों के संगठन का कहना है कि इस बार छोटू-बड़े, सस्ते-महंगे मिलाकर दिवाली पर करीब 5 करोड़ गिफ्ट्स का आदान-प्रदान होगा. वहीं नवंबर की शुरुआत में शादियों का सीजन भी शुरु हो रहा है, तो होटल एंड बैंक्वेट, रेस्टोरेंट औ शॉपिंग सेंटर इत्यादि का भी कारोबार अच्छा रहने वाला है.
सीटीआई ने ये अनुमान होटल एंड बैंक्वेट एसोसिएशंस, रेस्टोरेंट एंड मॉल एसोसिएशंस, सिनेमा एसोसिएशंस, शॉपिंग सेंटर एसोसिएशंस, कार डीलर एसोसिएशंस, टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशंस, मार्केट एसोसिएशंस और इंडस्ट्री एसोसिएशंस से मिले इनपुट के बाद जताए हैं.