Footwear Park: हरियाणा के इस जिले में बनेेगा देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क, खुलेंगे रोजगार के अवसर
HR Breaking News, (ब्यूरो): हरियाणा सरकार विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने रोजगार और औद्योगिक क्रांति के एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। इसके तहत हरियाणा के रोहतक जिले में देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क(Footwear Park) विकसित किया जाएगा।
इसे भी देखें : हरियाणा में 1259 गुरुजी बैठेंगे घर, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में 500 एकड़ जमीन पर फुटवियर पार्क बनाने की घोषणा की है, जिसका बहादुरगढ़ के जूता इंडस्ट्री के उद्योगपतियों ने स्वागत किया है। बता दें कि बहादुरगढ़ में अब तक देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क(Footwear Park) हैं, जहां न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों तक जूते की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन अब रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क(Footwear Park) बनेगा। तो चाइना से जूता इंपोर्ट पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेंगे। उद्योगपतियों ने हरियाणा सरकार और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इस तोहफे के लिए आभार जताया है।
और देखें : हरियाणा से राजस्थान से गुजरेगी नई रेलवे लाइन, जानिए किन जिलों को मिलेगा फायदा
इस बारे में बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जग्गा ने बताया कि रोहतक में 500 एकड़ जमीन पर यह फुटवियर पार्क(Footwear Park) बनने जा रहा है। सरकार ने उद्योगपतियों को यहां तमाम सुविधाएं देने का वायदा किया है। उन्होंने बताया कि रोहतक के फुटवियर पार्क में जूता उद्यमियों को प्लाट खरीदने पर 80% स्टांप ड्यूटी में छूट का वायदा सरकार ने किया है। इसके अलावा इन फैक्ट्रियों में 10% जगह पर लेबर के लिए रिहायशी क्वार्टर बनाने की भी छूट देने का दावा सरकार ने किया है। कर्मचारी फैक्टरियों के अंदर ही रहकर काम कर सकेंगे तो और ज्यादा उत्पादन होगा ।
