home page

पहली बार सौर ऊर्जा से चलेगा हरियाणा का एविएशन हब, कम रोशनी में भी उतर सकेंगे हवाई जहाज

हरियाणा के हिसार में एक्शिन हब को पूरी तरह से सौर उर्जा सें संचालित करने से जहां एक तरफ हिसार जिले को नई पहचान मिलेगी इसके साथ ही हवाई जहाज को कम रोशनी में उतरने में भी सहायता मिलेगी। 
 | 
haryana news

चंडीगढ़: हिसार एविशन हब को पूरी तरह से सौर उर्जा से संचालित करने की योजना है जोकि विश्व का सौर उर्जा से चलने वाला पहला एविशन हब होगा। इस योजना को शुरू करने के लिए उन्होंने हरेडा से एक कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस एविशन हब के लिए 80 मेगावाट बिजली के लोड का आकलन किया गया है। एयरो डिफेंस और मैनुफेक्चरिंग हब का पावर लोड अलग से होगा।हिसार के इंटरनेशनल रनवे पर कैट लाइट्स लगाई जाएंगी जहां जीरो विजीबलिटी पर भी जहाज लैंड कर सकेगें।

ये भी पढ़ें.....

सावधान, दिल्ली और हरियाणा में भारी ठंड की चेतावनी, सहन करनी होगी बर्फीली हवाएं

रेलवे कोरिडोर बनाने का प्रस्ताव

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार- दिल्ली के बीच डेडिकेटिड रेलवे कोरिडोर बनाने का प्रस्ताव है और जिसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, इसके लिए रेलवे लाइनों काआधुनिकीकरण और अपग्रेडेशन करने सहित अन्य सभी योजनाएं शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटिड कार्गो हब स्थापित करने को लेकर देश की बड़ी औद्योगिक कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में एविशन से जुड़ी एक बड़ी कंपनी ने सरकार से संपर्क भी किया जिसने 25 एकड़ भूमि पर अपने खर्च एमआरओ (मंटिनेंस, रिपेयर एंड ऑपरेशन ) बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हिसार में तीन हैंगर बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें.....

Weather Alert: हरियाणा में इस महीने हो सकती है झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल


बड़े जहाजों को मरम्मत की सुविधा

उनका प्रयास है कि हिसार एमआरओ में विश्व के बड़े जहाजों को मरम्मत की सुविधा मिले, जोकि पहले भारत में अन्यत्र कहीं नहीं है। फिलहाल भारत के बड़े जहाजों के मरम्मत के लिए भी सिंगाापुर और दुबई में जाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि हिसार में एविशन हब के लिए एयरो डिफेंस हब और मेनुफैक्रिंग हब के लिए प्रस्ताव आ रहे हैं। हिसार में इंटरनेशन लेवल का 10 हजार फीट का रनवे मई 2022 तक पूरा हो जाएगा और यह हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।

उन्होंने कहा कि हिसार एविशन हब से जोड़ते हुए प्रदेश में इस तरह से सरकार आधारभूत ढांचे का विकास कर रही है कि दिल्ली का कार्गो भी हरियाणा से होते हुए सीधा पोर्ट तक जाए। दिल्ली के चारों ओर गुडग़ांव, सोनीपत और झज्जर में ऐसे केंद्र स्थापित करेंगे जहां से कार्गो क्लयरेंस की सुविधा होगी। इससे में प्रदेश का रिवेन्यू तो बड़ेगा ही कार्गा- शिपिंग कपंनियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

News Hub