Gold Price - सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, 61 हजार तक पहुंच जाएगा गोल्ड
सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर। दरअसल सोने के भाव तेजी पकड़ने वाले है। जल्द ही सोना 61 हजार रुपये तक पहुंचने वाला है। ऐसे में सोना खरीदारों के लिए ये समय सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका है।
HR Breaking News, Digital Desk- साल 2022 गोल्ड इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा उत्साहजनक नहीं रहा. मार्च 2022 से पूरे साल सोने की कीमतों में मंदी की प्रवृत्ति देखी गई. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में पीली धातु की कीमतों में तेजी आई है. सोने की कीमतों में इस समय ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है.
गोल्ड के भाव (Gold Price) ने 56,000 रुपये के लेवल को पार कर गया है और आगामी वर्ष में भी तेजी का रुझान दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं कि गोल्ड की कीमतें कहां तक जा सकती हैं.
एलबीएमए गोल्ड स्पॉट 1800 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. इससे पहले, कीमत 2000 डॉलर से ऊपर पहुंच गई थी. वहीं 2022 के मध्य में 1615 डॉलर के निचले स्तर पर थीं. जो लगातार 7 महीनों का निचला स्तर था.
दूसरी तरफ, डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई) में तेजी का कारोबार हुआ है और यह 114 के स्तर पर पहुंच गया है. तब से, कीमत गिरावट के मोड में है.
दिसंबर में 1000 रुपये महंगा हो गया सोना-
इसके अलावा मासिक चार्ट पर हम एक डबल बॉटम फॉर्मेशन देख सकते हैं. सोने की कीमत सितंबर 2022 में 49000 रुपये के आस पास थी. वहीं दिसंबर माह की शुरुआत में 55,000 रुपये से बढ़कर ₹56,191 के उच्च स्तर पर पहुंच गई. जो 2023 में टूटने के लिए सबसे बड़ी बाधा होगी. अगर गोल्ड के रेट में इसी तरह की तेजी बरकरार रहती है तो 2023 में और तेजी की उम्मीद कर सकते हैं.
61 हजार के लेवल पर जाएगा गोल्ड-
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार गोल्ड में खरीदारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से गोल्ड में तेजी की उम्मीद की जा सकती है. कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि अगले साल तक गोल्ड का भाव ₹58,888 से ₹61,111 के लेवल पर पहुंच सकता है.
शुक्रवार को 55,000 रुपये के उपर थी सोने का भाव-
वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 205 रुपये की (Gold Price Today) तेजी के साथ 55,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 55,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 30 रुपये की गिरावट दर्शाते हुए 69,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.