Gold Price Today : करवाचौथ से पहले एक बार फिर सोना हुआ सस्ता, चाँदी में भी गिरावट जारी , महंगा होने से पहले खरीद लें
HR Breaking News, New Delhi : अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार, 11 अक्टूबर, को सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. सोने का भाव जहां 1.83 फीसदी गिरा है, वहीं, चांदी का रेट भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. वैश्विक मंदी का असर भारतीय वायदा बाजार पर भी हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) मंगलवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 0.31 लुढ़क गया है. एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.62 फीसदी गिरा है.
मंगलवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 170 रुपये गिरकर 50,867 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. कल सोने का भाव वायदा बाजार में 923 रुपये गिरकर 51,037 रुपये पर बंद हुआ था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के भाव में भी नरमी है. चांदी का रेट आज 368 रुपये टूटकर 58,734 रुपये हो गया है. चादी में आज ट्रेडिंग 58,800 रुपये से शुरू हुई. एक बार भाव गिरकर 58,660 रुपये हो गया. लेकिन, कुछ समय बाद इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 58,734 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में आज भारी गिरावट आई. सोने का हाजिर भाव 1.83 फीसदी गिरकर 1,665.88 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले कई कारोबारी सत्रों से सोने का भाव गिर रहा है. सोने के साथ ही आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है. चांदी का हाजिर भाव आज 3.11 फीसदी गिरा है 19.51 डॉलर प्रति औंस हो गया है. चांदी का भाव कल भी 1.86 फीसदी गिरा था.
सोमवार को सर्राफा बाजार में भी गिरा था भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई थी. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 51,625 रुपये का हो गया. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए और अब 59,725 रुपये रह गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 543 रुपये की गिरावट के साथ 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोने की तरह चांदी भी 2,121 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 59,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,846 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi)
22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 59500
मुंबई (Mumbai)
22ct Gold : Rs. 47600, 24ct Gold : Rs. 51930, Silver Price : Rs. 59500
कोलकाता (Kolkata)
22ct Gold : Rs. 47600, 24ct Gold : Rs. 51930, Silver Price : Rs. 59500
चेन्नई (Chennai)
22ct Gold : Rs. 48050, 24ct Gold : Rs. 52420, Silver Price : Rs. 64800
हैदराबाद (Hyderabad)
22ct Gold : Rs. 47600, 24ct Gold : Rs. 51930, Silver Price : Rs. 64800
बंगलुरु (Bangalore)
22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 64800
मंगलुरु (Mangalore)
22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 64800
अहमदाबाद (Ahmedabad)
22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 59500
सूरत (Surat)
22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 59500
नागपुर (Nagpur)
22ct Gold : Rs. 47630, 24ct Gold : Rs. 51960, Silver Price : Rs. 59500
पुणे (Pune)
22ct Gold : Rs. 47630, 24ct Gold : Rs. 51960, Silver Price : Rs. 59500
भुवनेश्वर (Bhubaneswar)
22ct Gold : Rs. 47600, 24ct Gold : Rs. 51930, Silver Price : Rs. 64800
चंडीगढ़ (Chandigarh)
22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 59500
जयपुर (Jaipur)
22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 59500
लखनऊ (Lucknow)
22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 59500
पटना (Patna)
22ct Gold : Rs. 47630, 24ct Gold : Rs. 51960, Silver Price : Rs. 59500