Haryana news: हरियाणा में 1020 करोड़ से बना नया हाईवे, अब बिना थके राजस्थान और उत्तर प्रदेश की करें सैर

नई दिल्ली:HR Breaking News: ऐसा उत्तर प्रदेश व एनएच-44 से जाने वाले लोगों को एक नए हाइवे की सौगात मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने हरियाणा के सोनीपत जिले की सीमा में 1020 करोड़ रुपए खर्च करके नया हाइवे तैयार किया है।
थका देने वाले लंबे सफर से लोगों को मिलेगी निजात
हाइवे-334 के तैयार होने से लोगों को थका देने वाले लंबे सफर से निजात मिलेगी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश राजस्थान को जोडऩे वाले हाइवे को लोगों के लिए खोल दिया गया है।
इस हाइवे के बनने से सोनीपत से झज्जर, लोहारू के अलावा उत्तर प्रदेश की तरफ आवागमन करने वाले यात्रियों को आनंददायक सफर का आनंद मिलेगा। इसके अलावा एनएच-334 बी के निर्माण से इन तीन राज्यों से आने जाने वाले लोगों को थका देने वाले लंबे सफर से निजात मिलेगी।
साल 2019 में शुरू किया गया था इस हाइवे का निर्माण
2019 में इस हाइवे का निर्माण शुरू किया गया था। गांव रोहणा से आगे झज्जर होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक पहले ही चार लेन हाइवे का निर्माण हो चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत से मेरठ जिले तक हाइवे का निर्माण जारी है।
इस हाइवे के बनने से यूपी के मेरठ व बागपत से होकर सोनीपत, रोहतक, झज्जर,चरखी दादरी होते हुए भिवानी के लोहारू में राजस्थान बॉर्डर तक वाहन आसान से आने जाने लगे है।
एनएच-334 बी के लिए गांव पलड़ी से रोहतक तक बाईपास का निर्माण किया गया है। यह बाईपास बहालगढ़ जीटी रोड के ऊपर से होते हुए रोहट गांव के पास तक मिलाया गया है।
बाईपास पर भारी वाहनों का प्रवेश हुआ बंद
अब बाईपास बनने से रोहतक और मेरठ से आवागमन करने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। नया नेशनल हाइवे शुरू होने के बाद जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।
भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने से शहर के लोगों को वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। इस बाईपास के बनने से 50 हजार से अधिक वाहनों को लाभ मिलेगा।
एनएचएआई के डीजीएम आनंद दहिया ने बताया कि एनएच-334 बेशक से लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन अभी भी रोहट गांव के पास लगा हुआ एक हाईटेंशन तार का टावर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इस टावर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।