home page

Hi-Tech Highway - ये है देश का सबसे हाईटेक हाईवे, इसमें है बहुत कुछ अलग

आज हम आपको अपनी इस खबर में देश के सबसे बड़े हाईटेक हाईवे के बारे में बताने जा रहे है। यह नागपुर शहर को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित सिटी ऑफ टेंपल शिरडी से जोड़ता है. इस हाईवे में बाकी हाईवे के मुकाबले बहुत कुछ अलग है। आइए नीचे खबर में जानते है इस हाईवे की खासयितें। 

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर-मुंबई ‘समृद्धि एक्सप्रेसवे’ के पहले चरण का उद्घाटन किया. यह नागपुर शहर को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित सिटी ऑफ टेंपल शिरडी से जोड़ता है. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 520 किलोमीटर है.

यह उस परियोजना का हिस्सा है, जिसे ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ कहा जाता है. इसकी कुल लंबाई 701 किलोमीटर होगी.

इस परियोजना की परिकल्पना पहली बार 2015 में की गई थी. एक बार परियोजना पूरी हो जाने पर एक्सप्रेसवे की मदद से नागपुर से मुंबई तक रोड से पहुंचने में महज 7 घंटे लगेंगे. वर्तमान में दोनों शहरों की दूरी करीब 18 घंटे है. यह एक्सप्रेसवे करीब 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और राज्य के 10 जिलों से होकर गुजरता है.

देश का सबसे हाई-टेक एक्सप्रेसवे-


इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि यह देश का सबसे हाई-टेक एक्सप्रेसवे होगा. इस पर जगह-जगह ईवी चार्जिंग स्टेशन सहित कई विशेषताएं होंगी. इसके अलावा एक्सप्रेसवे की कुछ विशेषताएं टनल लाइटिंग और बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग के साथ-साथ डिजिटल साइनेज भी हैं.

इसे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक भी बताया जाता है. बाद में यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा, जिसके अगले साल पूरा होने की उम्मीद है. साथ ही जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता-एलोरा की गुफाओं, शिरडी और लोनार जैसे कुछ पर्यटक आकर्षणों से भी जोड़ा जाएगा.


सबसे ज्यादा होगी स्पीड लिमिट-


एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट 150 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो मुंबई से औरंगाबाद तक यात्रा के समय को केवल चार घंटे तक कम कर देगी. खास बात यह है कि यह देश में सबसे ज्यादा स्पीड लिमिट वाला एक्सप्रेसवे है. इसे 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है.

वर्तमान में कारों के लिए नेशनल हाईवे पर स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा और एक्सप्रेसवे पर 120 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा है. इस एक्सप्रेसवे को हल्के वाहनों के लिए 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड लिमिट के हिसाब से डिजाइन किया गया है.