home page

ITR Notice : टैक्स डिमांड का नोटिस आ जाए तो ऐसे दें जवाब, नहीं होगी कार्रवाई

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में आपको एक जरूरी सूचना देने वाले हैं। आउटस्टेंडिंग टैक्स डिमांड का नोटिस अगर घर आ जाए तो कार्रवाई होना लगभग तय है। लेकिन हमारे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके अगर आपने नोटिस का जवाब दिया तो आप कार्रवाई से बच सकते हैं। जानिए प्रोसेस।
 | 
ITR Notice : टैक्स डिमांड का नोटिस आ जाए तो ऐसे दें जवाब, नहीं होगी कार्रवाई

HR Breaking News : नई दिल्ली : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद कई बार टैक्सपेयर्स को अलग-अलग तरह के नोटिस मिलते हैं. इन नोटिस में से एक नोटिस है आउटस्टैंडिंग टैक्स डिमांड का नोटिस।
ITR Filing 2022: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख अब करीब आती जा रही है, ऐसे में टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी है वो समय से पहले अपना आईटीआर भर दें. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR 2022) फाइल होने के बाद इनकम टैक्स विभाग की ओर से सभी रिटर्न फाइलों की छानबीन की जाती है. विभाग की ओर से ये देखा जाता है कि टैक्सपेयर्स की ओर से जो टैक्स डेक्लेरेशन और टैक्स पेमेंट किया गया है, क्या उसमें कोई अंतर तो नहीं. अगर इन दोनों Deteil में कोई अंतर निकलता है तो विभाग की ओर से टैक्सपेयर को एक नोटिस भेज दिया जाता है, ये Notice आउटस्टैंडिंग टैक्स डिमांड होता है और इस नोटिस को देखकर कई बार टैक्सपेयर्स घबरा जाते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : Privatization News : बिक सकती है घाटे में चल रही एक और सरकारी कंपनी! पढ़िए रिपोर्ट


कहीं आपको भी तो मिला ये नोटिस?


अगर आपको भी ये टैक्स डिमांड का नोटिस मिला है तो इसमें घबराने वाली बात नहीं है. इसका जवाब आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं और आगे की कार्रवाई से बच सकते हैं। इसका जवाब देने के लिए ई-फाइलिंग Website पर एक सुविधा शुरू की गई है। नीचे दिए गए प्वाइंटर्स में इस पूरे प्रोसेस को समझें। 


ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें ये बिजनेस, कमाई ऐसी नोट गिनते-गिनते थक जाओगे

ऐसे दें नोटिस का जवाब


सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें
पेंडिंग एक्शन पर क्लिक करें, यहां सभी आउटस्टैंडिंग की जानकारी होती है
किसी डिमांड का पेमेंट करना है तो पे नाऊ पर क्लिक करें
रेस्पोंस टू आउटस्टैंडिंग अमाउंट पेज पर जाएं और सबमिट रेस्पोंस पर क्लिक करें
अगर टैक्सपेयर ने टैक्स नहीं भरा है तो उसे ई-पे टैक्स पेज पर जाना होगा और यहां से टैक्स भरना होगा
अगर डिमांड सही है और टैक्स चुकाया है तो ऐड चालान डिटेल्स पर क्लिक करें और चालान की डीटेल भरें
चालान का अमाउंट, BSR कोड, सीरियल नंबर और पेमेंट की तारीख दर्ज करनी होगी
चालान की पीडीएफ कॉपी अटैच करें और सेव पर क्लिक कर दें
अगर डिमांड से सहमत नहीं है तो ऐड रीजन पर क्लिक करें
यहां असहमति का कारण बताएं और उससे जुड़े दस्तावेज सबमिट करें।