home page

Indian Railways: ये है देश की सबसे टॉप स्पीड वाली 5 ट्रेने, चंद सेकेंडों में हो जाता है सफर पूरा

भारतीय रेल देश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है. इसपर काफी सफलता भी मिली है. आइए आज खबर में जानते है देश की सबसे टॉप स्पीड वाली 5 ट्रेनों के बारे में। जिनमें चंद सेंकेंडों में हो जाता है सफर पूरा। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेल (Indian Railways) देश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है. इसपर काफी सफलता भी मिली है. देश में चुनिंदा ट्रेनें (India top speed train) ऐसी हैं जो काफी तेज रफ्तार पर दौड़ती हैं. इनमें मॉडर्न ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से लेकर दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) तक शामिल है. आइए हम यहां इन ट्रेनों की स्पीड जान लेते हैं. 


पूरी तरह से मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) की मैक्सिमम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस ट्रेन को Train 18 के नाम से भी जाना जाता है. यह काफी हाईटेक, प्रीमियम और लग्जरियस ट्रेन है. 

दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस (Delhi–Jhansi Gatimaan Express) की मैक्सिमम स्पीड भी 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इससे आप दिल्ली से आगरा भी बहुत जल्द पहुंच जाते हैं. 

दिल्ली और बांद्रा के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड भी 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी औसत स्पीड भी 97.8 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

नई दिल्ली और हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (New Delhi Habibganj Shatabdi Express) भी देश की पॉपुलर ट्रेन है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. 


सियालदह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन भी 135 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड पर चलती है. इसके अलावा 6-7 राजधानी और दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन भी 130 की मैक्सिमम स्पीड पर चलती है.


जापान के सहयोग से भारत सरकार मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम जारी है. एक बार इसकी शुरुआत हो जाने पर इस रूट पर देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेन 320 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पर दौड़ेगी. इस रूट पर कुल 508 किलोमीटर की दूरी औसतन 2 घंटे में पूरी हो सकेगी.