home page

Karmchari DA : इन कर्मचारियों पर होगी धन वर्षा, अगले माह 40968 रुपए तक बढ़कर आएगी सैलरी

लंबे समय से अपने डीए और ऐरियर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए खुश की खबर है। कर्मचारियों की सैलरी में अगले माह से भयंकर बढ़ोतरी होने जा रही है। जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : कर्मचारियों के लिए लंबे समय से awaited खुशी का पल आखिरकार आ ही गया है। जानकारी के अनुसार, Da के संबंध में निर्णय की घोषणा 3 अगस्त को होने वाली Cabinet की बैठक में की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को लगभग 40,968 रुपये का प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।
कहा जाता है कि सैलरी के हिसाब से पैसे खाते में जमा करा दिए जाएंगे। आपको बता दें कि (AICPI) के आंकड़े यह स्पष्ट करते हैं कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होगी। AICPI के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक DA में 6% की बढ़ोतरी से पर्दा उठ गया है. अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।


ये खबर भी पढ़ें : सस्ता सामान देने पर सरकारी प्लेटफॉर्म ने Flipkart और Amazon को छोड़ा पीछे


इतनी बढ़कर आएगी कर्मचारियों की Salary


 महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करने के लिए 3 अगस्त को Cabinet की बैठक होनी है। अगर सरकार DA में 6% की वृद्धि करती है, तो केंद्र के कर्मचारियों का DA 34% से बढ़कर 40% हो जाएगा। आपको बता दें कि केंद्रीय Employees की यह मांग लंबे समय बाद पूरी होने जा रही है। महामारी  के बाद से कर्मचारी-संबंधित संगठन फिटमेंट फैक्टर और DA में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी न किसी वजह से सरकार हर बार उनकी मांगों को टाल देती है। हालांकि सूत्रों ने दावा किया कि डीए बढ़ोतरी को लेकर फैसला 3 अगस्त को होने वाली बैठक में होगा।

ये खबर भी पढ़ें : शादीशुदा लोग राशन कार्ड में करवा लें चेंज, नहीं तो इन सरकार योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ

जानिए कितना बढ़ा महंगाई भत्ता
 

महंगाई भत्ता (40%) रु.22,760/माह

कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (40%) रु.22,760/माह
फिर भी महंगाई भत्ता (34%) रु.19,346/माह
महंगाई भत्ता 22,760-19,346 = रु.3,414/माह कितना बढ़ा?
वार्षिक वेतन में वृद्धि 3,414 X12 = रु न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन रु. 18,000 वही है

फिर भी महंगाई भत्ता (34%) रु.19,346/माह
महंगाई भत्ता 22,760-19,346 = रु.3,414/माह कितना बढ़ा?
वार्षिक वेतन में वृद्धि 3,414 X12 = रु न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन रु. 18,000 वही है
नया महंगाई भत्ता (40%) रु.7,200/माह
अब तक का महंगाई भत्ता (34%) रु.6120/माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 7200-6120 = रु.1080/माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि 1080 X12 = रु अधिकतम मूल वेतन पर गणना
नया महंगाई भत्ता (40%) रु.7,200/माह
अब तक का महंगाई भत्ता (34%) रु.6120/माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 7200-6120 = रु.1080/माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि 1080 X12 = रु