home page

MY Story: 36 साल की उम्र होने के बाद भी लड़के की नहीं हुई शादी, घरवालों को बाद में पता चली असलियत!

 जीवन में जब उम्र होने के बाद भी हमें पार्टनर नहीं मिलता है तो बहुत बुरा लगता है। सही समय पर पार्टनर न मिलने के पीछे काफी कारण हो सकते है। ऐसा ही कुछ इस कहानी में नजर आ रहा है। जहां 36 साल का होने के बाद भी लड़के को लड़की नहीं मिली तो
 
 | 
MY Story: 36 साल की उम्र होने के बाद भी लड़के की नहीं हुई शादी, घरवालों को बाद में पता चली असलियत!

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, मैं एक 36 साल का एक कामकाजी आदमी हूं। अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी स्थिति भारत के उन हजारों अविवाहित पुरुषों की तरह ही है, जिनके पास सब कुछ होते हुए भी वह अकेला महसूस करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी लाइफ में कोई ऐसा नहीं है, जो मुझे प्यार कर सके। जिसके साथ मैं अपनी परेशानियां बांट सकूं। शायद इसमें मेरी ही कमी है।


दरअसल, मैं आपसे छिपाना नहीं चाहता मैं लड़कियों से बात करते समय बिल्कुल भी कॉन्फिडेंट नहीं रहता हूं। यही एक वजह भी है कि कोई भी लड़की मेरी दोस्‍त नहीं है। यहां तक कि कई बार मेरे दोस्तों ने भी मेरे लिए ब्लाइंड डेट फिक्स की है, लेकिन उसके बाद भी नतीजा ज्यों का त्यों है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन लड़कियों के साथ मैं डेट पर गया, उनमें से ज्यादातर ने शिकायत करते हुए कहा कि मुझे बात करना नहीं आता है, तो कइयों ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा बोरिंग हूं। यह मेरे लिए बहुत ही शर्म की बात है।

यही एक वजह भी है कि कभी-कभार मुझे बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस होता है। हालांकि, मैं पर्सनालिटी डेवलपमेंट और लड़कियों से बात करने के तरीके सीखना चाहता हूं ताकि मैं अपनी पसंद की लड़की के साथ बातचीत को आगे बढ़ा सकूं। क्या आप मुझे दिलचस्प इंसान बनाने में मदद कर सकते हैं। 


एक्सपर्ट का जवाब
फोर्टिस अस्पताल में मनोचिकित्सक डॉ केदार तिलवे कहते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में आकर निराशा और उदासी महसूस करना बहुत ही स्‍वभाविक है। खासतौर से तब जब आपके सभी दोस्त शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हों।

हालांकि, ऐसे में मैं यही कहूंगा कि सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि किन कारणों की वजह से आप किसी लड़की को अपना दोस्‍त नहीं बना पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपने खुद बताया भी जिन लड़कियों के साथ आप डेट पर गए, उनके साथ भी आपकी बात नहीं बन पाईं।
सेल्‍फ कॉन्फिडेंस पर ध्यान दें


मेरा ऐसा मानना है कि ब्लाइंड डेट्स अक्सर निराश करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आप एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश में रहते हैं। ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगा कि ब्लाइंड डेट पर जाने के बजाए आप सबसे पहले अपने आत्मविश्वास पर काम करें।

आप उन चीजों को पहचाने जो आपको लड़कियों से बात करने के दौरान निराश करती हैं। इसमें आपके लुक्स से लेकर चलने-फिरने का तरीका और बात करने जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। क्या आपके अंदर कुछ ऐसा है, जो आपको निराश महसूस कराता है।


सेल्‍फ कॉन्फिडेंस पर ध्यान दें
मेरा ऐसा मानना है कि ब्लाइंड डेट्स अक्सर निराश करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आप एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश में रहते हैं। ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगा कि ब्लाइंड डेट पर जाने के बजाए आप सबसे पहले अपने आत्मविश्वास पर काम करें। आप उन चीजों को पहचाने जो आपको लड़कियों से बात करने के दौरान निराश करती हैं। इसमें आपके लुक्स से लेकर चलने-फिरने का तरीका और बात करने जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। क्या आपके अंदर कुछ ऐसा है, जो आपको निराश महसूस कराता है।

सोशल एटिकेट सीखें

किसी लड़की को इंप्रेस करना इतना आसान नहीं होता। बातों के अलावा सोशल एटिकेट सीखना भी बहुत जरूरी है। आप चाहें तो शीशे के सामने खड़े होकर इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात याद रखें कि आप केवल बैचलर ही नहीं हैं, आप अपने जीवन में दूसरी जरूरी भूमिका निभा रहे हैं। आप चाहें तो किसी प्रोफेशनल एक्सपर्ट से हेल्‍प ले सकते हैं ताकि आपकी स्थिति को पहचानकर वह आपकी मदद कर सके।