home page

National Highway : 3450 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा में बनेंगे ये 3 एक्सप्रेसवे और हाईवे, मिलेगी जाम से निजात

Three National Highway Projects: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जानें पूरी जानकारी..
 | 
National Highway : 3450 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा में बनेंगे ये 3 एक्सप्रेसवे और हाईवे, मिलेगी जाम से निजात

HR Breaking News, (ब्यूरो):  हरियाणा में नित नए विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इससे आम लोगों की रोजगार मिलने के साथ प्रदेश की आय बढ़ रही है। अन्य क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ प्रदेश में हाईवे, एक्सप्रेस हाईवे और राजमार्ग का जाल बुना जा रहा है। अब इस कड़ी में मंगलवार को गुरुग्राम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने तीन परियोजनाओं की सौगात दी है। इससे दिल्ली एनसीआर को ट्रैफिक जाम  से बड़ी राहत मिलेगी।

 

 

इसे भी देखें : हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी नई रेलवे लाइन की सौगात,जल्द सच होगा सपना

 

 

 गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (Three National Highway Projects) का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने आमजन को संबोधित किया।


इस मौके गडकरी ने गुरुग्राम से 3450 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें गुरुग्राम से सोहना तक एलिवेटेड हाईवे, एनएच -11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी चार मार्गीय सड़क और खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक चार लेन परियोजना शामिल थी।


 

और देखें : हरियाणा के इस जिले में बनेेगा देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क, खुलेंगे रोजगार के अवसर

50,000 करोड़ से राष्ट्रीय राजमार्गों का हो रहा निर्माण

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने इन परियोजनाओं का उल्लेख भी किया और बताया कि एक हजार 15 किलोमीटर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे और ग्रीन फील्ड कोरिडोर(Green Field Expressway and Green Field Corridor) का निर्माण हो रहा है।