home page

New Metro Line: हरियाणा-NCR को बड़ी सौगात, बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, देखें रूट

Gurugram to Dwarka Metro Line: अब गुरुग्राम से दिल्ली हवाई इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल, गुरुग्राम से द्वारका सेक्टर-21 तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के निरीक्षण का काम केंद्रीय टीम ने पूरा कर लिया है। जानें पूरी जानकारी.. 
 | 
हरियाणा-NCR को बड़ी सौगात, बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  अब गुरुग्राम से दिल्ली हवाई इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। स्मार्ट सिटी गुरुग्राम से मेट्रो से दिल्ली के हवाई अड्डे तक आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। गुरुग्राम से द्वारका सेक्टर-21 तक लगभग 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के निरीक्षण का काम केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय(Union Ministry of Urban Development) की टीम ने पूरा कर लिया है। मंत्रालय के अनुसार बजट की स्वीकृति को लेकर फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है।

इसे भी देखें : 3450 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा में बनेंगे ये 3 एक्सप्रेसवे और हाईवे, मिलेगी जाम से निजात


हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम के एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ने से यहां निवेश भी बढ़ेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर वाहनों का दबाव भी घटेगा। इस मार्ग पर मेट्रो परिचालन होने और वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलने से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोग आसानी से आ जा सकेंगे।

गुरुग्राम से द्वारका सेक्टर-21 तक लगभग 8.4 किलोमीटर लंबी लाइन को हरियाणा के मुख्यमंत्री पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय(Union Ministry of Urban Development) के अतिरिक्त महानिदेशक योगेश बावेजा ने बताया कि बजट की स्वीकृति के बाद निर्माण योजना पर काम शुरू किया जाएगा। नया मेट्रो रूट डीएमआरसी की ब्लूलाइन से जुडे़गा। इस गलियारे पर कुल सात स्टेशन होंगे, जिनमें से चार स्टेशन गुरुग्राम सीमा में तथा तीन स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

और देखें : हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी नई रेलवे लाइन की सौगात,जल्द सच होगा सपना

गुरुग्राम के हिस्से में ये मेट्रो स्टेशन 


रेजांगला चौक, चोमा, सेक्टर 110 तथा सेक्टर 111 में बनाए जाएंगे प्रस्तावित हैं जबकि दिल्ली क्षेत्र में ये स्टेशन- द्वारका सेक्टर-28, द्वारका सेक्टर -25 में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आइआइसीसी) और द्वारका सेक्टर -21 में बनाए जाएंगे। इस रूट में दो इंटरचेंज स्टेशन (मेट्रो बदलने की सुविधा) होंगे । पालम विहार का गुरुग्राम मेट्रो गलियारा (हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी ) के साथ इंटरचेंज होगा। द्वारका सेक्टर -21, जो कि मौजूदा डीएमआरसी स्टेशन से अलग होगा। यह लाइन ब्लू लाइन का विस्तार और एअरपोर्ट एक्सप्रेस गलियारे के साथ इंटरचेंज होगा।