हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन बनी टेंशन, घर चलाना हुआ मुश्किल
अंबाला में 1 लाख 33 हजार 52 पेंशनर के लिए उनकी पेंशन ही टेंशन बन गई है। दो माह से ज्यादा समय से इन लोगों को कोई भी भत्ता नहीं मिलने के कारण अब घर चलाना दुश्वार हो गया है। इन बुजुर्गों की न तो जनवरी माह में पेंशन आई न ही फरवरी माह में। दिसंबर में आखिरी बार पेंशन आई थी।
पेंशन नहीं आने से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना ऐसे बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और लाडलियों को करना पड़ रहा जिनका खर्चा पेंशन से ही चलता है।
ये भी पढ़ें......
हरियाणा में आएगी लैंड लीज पालिसी, उद्योगों को मिलेगी सस्ती जमीन
इतना ही नहीं कुछ को तो दवा के लिए भी इधर-उधर से उधार मांगना पड़ रहा है। टीम दैनिक जागरण ने जब ऐसे लोगों से बातचीत की तो उनका दर्द फूट पड़ा। बोले हम कैसे अपना गुजारा चलाएं न तो पेंशन आ रही है न ही हम इस लायक हैं कि कुछ काम कर सकें।
बता दें कि बुजुर्ग, विधवा व लाडली योजना के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये पेंशन दी जाती है।
एक भी रुपया पेंशन का नहीं आया
बुजुर्ग विनय धीमान ने बताया कि दो महीने से एक भी रुपया पेंशन का नहीं आया। मुझे 9 स्टंट डल चुके हैं। चलने फिरने में असहज हूं। मेरी पत्नी और मेरी पेंशन आती है उसी से घर का गुजारा और दवाएं आती हैं। एक महीना तो जैसे-तैसे पूरा हो गया लेकिन अब तो राशन के भी लाले पड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें......
हरियाणा में कर्मचारियों को नहीं मिल रही पीएफ की सुविधा, पीएम मोदी तक पहुंचा मामला
बुजुर्ग महिला निर्मला देवी ने बताया कि मुझे हार्ट की बीमारी है। ज्यादा चल-फिर भी नहीं सकती। 2500 रुपये पेंशन की खाते में आ जाते थे लेकिन दिसंबर के बाद अब तक कोई भी रुपया नहीं आया। अपने वार्ड के एमसी से भी बात की थी वो भी यही कहते हैं कि सोमवार को बात करूंगा।
सत्या देवी ने बताया कि विधवा पेंशन आ रही थी उससे गुजर-बसर चल रहा था। लेकिन दो महीने से पेंशन नहीं आ रहा। बेटा भी कुछ नहीं करता। 70 साल की हो चुकी हूं। मजदूरी कर रोजी-रोटी चला रही हूं। लेकिन सरकारी सहायता के बिना अब गुजर-बस बहुत मुश्किल हो गया है।
सरकार खाते में डालती है पेंशन
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सरकार लगभग एक साल से खुद ही पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम से सभी लाभार्थियों के खाते में पेंशन डालती है। अब जिलास्तर से पेंशन खातों में नहीं डाली जाती। दिसंबर और जनवरी दो महीने की पेंशन अभी रूकी हुई है। इस बारे में फाइल चली हुई है। उम्मीद है कि इसी माह सभी लाभार्थियों की पेंशन उनके खाते में आ जाएगी।