home page

Petrol Price Today : नॉएडा में हुआ petrol सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है दाम

Petrol के दाम कुछ समय से स्थिर थे यानि इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ पर आज नॉएडा में petrol सस्ता हो गया जिससे petrol पंप पर सुबह से ही भीड़ लग गयी है।  आपके शहर में क्या है petrol के दाम, आइये जानते हैं 

 | 


HR BReaking News, New Delhi : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज petrol और diesel के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। हालांकि भारतीय तेल कंपनियों ने शुक्रवार (21 October) को भी petrol-diesel की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 153वां दिन है जब देश में petrol और diesel के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी खबरें आई है।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार 21 अक्टूबर के लिए petrol और diesel के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 153वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए petrol और diesel के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में Crude oil के दाम में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। WTI क्रूड की कीमत घट कर 85.61 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 91.63 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पास आ गया है।

इससे पहले 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। petrol पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और diesel में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से petrol और diesel की कीमत में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और diesel 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।

फिलहाल दिल्ली में petrol 96.72 रुपये लीटर है तो diesel 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में petrol 106.31 रुपये और diesel 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में petrol 106.03 रुपये और diesel 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में petrol 102.63 रुपये और diesel 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता petrol-diesel


पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता petrol-diesel बिक रहा है। जहां petrol की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और diesel का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

क्या है आज का भाव (Petrol Diesel Price on 21st October 2022)
दिल्ली (Delhi): petrol 96.72 रुपये और diesel 89.62 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई (Mumbai): petrol 106.31 रुपये और diesel 94.27 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता (Kolkata): petrol 106.03 रुपये और diesel 92.76 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई (Chennai): petrol 102.63 रुपये और diesel 94.24 रुपये प्रति लीटर।

हैदराबाद (Hyderabad): petrol 109.66 रुपये और diesel 97.82 रुपये प्रति लीटर।

बंगलुरु (Bangalore): petrol 101.94 रुपये और diesel 87.89 रुपये प्रति लीटर।

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): petrol 107.71 रुपये और diesel 96.52 रुपये प्रति लीटर।

पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): petrol 84.10 रुपये और diesel 79.74 रुपये प्रति लीटर।

भुवनेश्वर (Bhubaneswar): petrol 103.19 रुपये और diesel 94.76 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़ (Chandigarh): petrol 96.20 रुपये और diesel 84.26 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ (Lucknow): petrol 96.57 रुपये और diesel 89.76 रुपये प्रति लीटर।

नोएडा (Noida): petrol 96.57 रुपये और diesel 89.96 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर (Jaipur): petrol 108.48 रुपये और diesel 93.72 रुपये प्रति लीटर।

पटना (Patna): petrol 107.24 रुपये और diesel 94.04 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और diesel 90.05 रुपये प्रति लीटर।  

इस वजह से देश में महंगा है petrol और diesel


आपको बता दें कि petrol और diesel के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज petrol और diesel की कीमतों में बदलाव होता है। 

ऐसे जानें अपने शहर में petrol और diesel का आज का भाव


आपको बता दें कि petrol-diesel के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। petrol-diesel का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।